बीजेपी-शिवसेना के बीच और गहरी हुई दरार, उद्धव ने रद्द की बीजेपी के साथ बैठक

बीजेपी-शिवसेना के बीच और गहरी हुई दरार, उद्धव ने रद्द की बीजेपी के साथ बैठक

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पद पर 50-50 फॉर्मूले को लेकर बीजेपी शिवसेना के बीच पैदा हुई दरार और गहरी हो चली है। इस बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज होने वाली बीजेपी शिवसेना की बैठक को रद्द कर बीजेपी को बड़ा सन्देश दिया है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के लिए राज्यपाल के समक्ष दावा पेश करने से पहले आज बीजेपी शिवसेना की एक अहम बैठक होनी थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद को लेकर अंतिम निर्णय होना था। इस बैठक में बीजेपी के पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और पार्टी नेता भूपेंद्र यादव शामिल होने वाले थे। वहीं शिवसेना की तरफ से सुभाष देसाई और संजय राउत को बैठक में शामिल होना था।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने बैठक रद्द होने की जानकारी देते हुए कहा कि जब इस बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए 50-50 फॉर्मूले पर कोई बात ही नहीं होनी थी तो इसका कोई औचित्य नहीं रह जाता।

उन्होंने कहा कि जब सीएम ही खुद कह रहे हैं 50-50 फॉर्मूले पर चर्चा ही नहीं हुई थी तो ऐसी बातचीत का क्या नतीजा निकलेगा। इसलिए उद्धव जी ने यह बैठक रद्द कर दी।

गौरतलब है कि कल महाराष्ट्र प्रदेश बीजेपी की प्रवक्ता श्वेता शालिनी ने साफतौर पर कहा था कि मुख्यमंत्री भाजपा का था और भाजपा का ही रहेगा। इसे लेकर पार्टी का रुख साफ है और शिवसेना भी इससे अवगत है।

बयानबाज़ी से और उलझा मामला:

बीजेपी -शिवसेना के बीच पैदा हुई रार के बाद बीजेपी-शिवसेना नेताओं की तरफ से आ रहे बयानों से मामला और उलझता जा रहा है। इस बीच बीजेपी सांसद संजय काकड़े ने मंगलवार को यह दावा करके सबको चौका दिया कि महाराष्ट्र में शिवसेना के नवनिर्वाचित करीब 45 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान बीजेपी के राज्यसभा सांसद काकड़े ने कहा कि शिवसेना विधायक बीजेपी सरकार का हिस्सा बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि शिवसेना के 56 में से 45 विधायकों ने भाजपा के साथ हाथ मिला कर सरकार बनाने की अपनी इच्छा जाहिर की है। वे हमें फोन कर कह रहे हैं कि उन्हें सरकार में शामिल कर लें।

फिलहाल महाराष्ट्र में बीजेपी -शिवसेना के बीच ज़ोर आजमाइश शुरू हो गयी है। बीजेपी और शिवसेना निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल कर एक दुआरे पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital