विधान परिषद चुनाव के लिए सपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, रालोद को भी दीं 2 सीटें

विधान परिषद चुनाव के लिए सपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, रालोद को भी दीं 2 सीटें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (एमएलसी) की 36 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 35 उम्मीदवारों के नामो का एलान कर दिया है। इनमे दो सीटें मेरठ-गाज़ियाबाद और बुलंदशहर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) उम्मीदवारों के लिए छोड़ी हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 36 विधान परिषद सीटों के लिए 9 अप्रैल को मतदान होगा। प्रदेश की 100 सीटों वाले विधान परिषद में फिलहाल 35 एमएलसी बीजेपी के हैं।

ये हैं उम्मीदवारों की लिस्ट:

1 मुरादाबाद-बिजनौर अजय प्रताप सिंह-सपा
2 रामपुर-बरेली मशकूर अहमद-सपा
3 बदायूं- सिनोज कुमार शाक्य-सपा
4 पीलीभीत-शाहजहांपुर अमित कुमार-सपा
5 हरदोई- रजीउद्दीन-सपा
6 खीरी- अनुराग वर्मा-सपा
7 सीतापुर- अरूणेश कुमार-सपा
8 लखनऊ-उन्नाव सुनील कुमार सिंह-सपा
9 रायबरेली- वीरेंद्र शंकर सिंह-सपा
10 प्रतापगढ़- विजय बहादुर-सपा
11 सुल्तानपुर- शिल्पा प्रजापति-सपा
12 बाराबंकी- राजेश कुमार-सपा
13 बहराइच- अमर-सपा
14 आजमगढ़-मऊ राकेश कुमार-सपा
15 गाजीपुर- भोलानाथ शुक्ला-सपा
16 जौनपुर- मनोज कुमार-सपा
17 वाराणसी- उमेश-सपा
18 मिर्जापुर-सोनभद्र रमेश सिंह-सपा
19 इलाहाबाद- वासुदेव-सपा
20 बांदा- हमीरपुर आनंद कुमार त्रिपाठी-सपा
21 झांसी-जालौन-ललितपुर श्याम सुंदर सिंह-सपा
22 कानपुर-फतेहपुर दिलीप सिंह उर्फ कल्लू-सपा
23 इटावा-फर्रुखाबाद हरीश कुमार-सपा
24 आगरा-फिरोजाबाद दिलीप सिंह-सपा
25 मथुरा-एटा-मैनपुरी उदयवीर सिंह और राकेश-सपा
26 अलीगढ़- जसवंत सिंह-सपा
27 मुजफ्फरनगर-सहारनपुर मौ. आरिफ-सपा
28 गोंडा- भानु कुमार त्रिपाठी-सपा
29 फैजाबाद- हीरालाल-सपा
30 बस्ती-सिद्धार्थनगर संतोष सनी-सपा
31 गोरखपुर-महराजगंज रजनीश-सपा
32 देवरिया- डॉ. कफील-सपा
33 बलिया- अरविंद गिरी-सपा
34 बुलंदशहर- रालोद उम्मीदवार
35 मेरठ-गाजियाबाद- रालोद उम्मीदवार

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital