महाराष्ट्र: सरकार बनाने की कोशिशें तेज, राज्यपाल से मिलेंगे शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस नेता

महाराष्ट्र: सरकार बनाने की कोशिशें तेज, राज्यपाल से मिलेंगे शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस नेता

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कोशिशें तेज हो गयी हैं। राज्य में किसानो के मुद्दे पर कल शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो भी सरकार बनेगी वह पांच साल तक चलेगी। हालाँकि तीनो पार्टियां किसानो के मुद्दे लेकर राज्यपाल से मिलने जा रही हैं लेकिन माना जा रहा है कि शनिवार को राजभवन में होने वाली मुलाक़ात में शिवसेना समर्थन करने वाली कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन पत्र भी राज्यपाल को सौंपेगी।

इससे पहले कल शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस नेताओं की एक बैठक में कॉमन मिनिमम कार्यक्रम पर चर्चा हुई। इस बैठक के बाद शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने मीडिया को बताया कि राज्य में शिवसेना के नेतृत्व में बनने वाली सरकार के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का ड्राफ्ट तय हो गया है।

उन्होंने कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के ड्राफ्ट की कॉपी तीनो दलों के हाईकमान को भेजी जाएगी। हाईकमान की तरफ से सहमति मिलने के बाद इस दिशा में आगे काम किया जाएगा।

वहीँ राज्य में मुख्यमंत्री किस पार्टी का होगा इस सवाल के जबाव में आज एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि ‘यह सवाल बार बार पूछा जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा। मुख्यमंत्री पद को लेकर ही शिवसेना का बीजेपी से विवाद हुआ था, तो निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा। शिवसेना को अपमानित किया गया है। उनका स्वाभिमान बनाये रखना हमारी ज़िम्मेदारी बनती है।’

कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर तीनो पार्टियों की सहमति को देखते हुए फिलहाल यह तय माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार बनने का रास्ता साफ़ हो गया है और अब विधानसभा में 105 सदस्यों वाली सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को विपक्ष में बैठना होगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital