बीजेपी सांसद का दावा: केंद्र में हमारी सरकार इसलिए अयोध्या पर फैसला हमारे पक्ष में आया
भरूच। भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने अयोध्या मामले में आये सुप्रीमकोर्ट के फैसले को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। गुजरात के भरूच से बीजेपी सांसद मनसुख वसावा ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या मामले में फैसला हमारे पक्ष में इसलिए आया क्यों कि केंद्र में हमारी सरकार है।
बीजेपी सांसद वसावा ने कहा कि “राम जन्मभूमि मुद्दा काफी पुराना था। भारत की स्वतंत्रता के पहले से राम जन्मभूमि आंदोलन चल रहा था। इस आंदोलन में बहुत से लोग शहीद हुए और बहुत सारे लोगों ने राम मंदिर आंदोलन में भाग लिया। सुप्रीम कोर्ट को हमारे पक्ष में ही फैसला देना था क्योंकि केंद्र में बीजेपी की सरकार है।”
इसके बाद वसावा को जब याद आया कि उनका बयान सुप्रीमकोर्ट के फैसले की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करने वाला है तो उन्होंने अपने कहे पर सफाई देना शुरू किया।
बीजेपी सांसद मनसुख वसावा ने कहा कि मैं अयोध्या पर आये फैसले के बाद की स्थति रेखांकित कर रहा हूँ। केंद्र और उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार होने के कारण फैसला आने के बाद वातावरण शांतिपूर्ण रहा।
उन्होंने कहा कि आप इसकी कल्पना कर सकते हैं कि यदि बीजेपी उत्तर प्रदेश और केंद्र में सत्ता में नहीं होती तो क्या स्थिति होती. कई स्थानों पर हिंसा भड़क सकती थी, लेकिन जबसे बीजेपी सत्ता में है ऐसी कोई घटना नहीं हुई, और सभी जगह शान्ति व्यवस्था बरकरार रही।
वहीँ बीजेपी सांसद के इस बयान से पार्टी की किरकिरी हो रही है। गुजरात में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बीजेपी सांसद मनसुख वसावा के बयान को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है।
भरूच कांग्रेस अध्यक्ष परिमल सिंह राणा ने कहा है कि बीजेपी सांसद अपने बयान के लिए माफ़ी मांगे। उन्होंने कहा कि यह दावा कर कि फैसला इसलिए दिया क्योंकि केंद्र में बीजेपी है, क्या वसावा सांप्रदायिक तनाव भड़काना चाहते थे? राणा ने कहा कि बीजेपी सांसद का बयान सुप्रीमकोर्ट के फैसले पर ऊँगली उठाने जैसा है, इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है।