सोनिया से मुलाकात के बाद शरद पवार ने कही ये बात, राउत बोले ‘नई सरकार का गठन जल्द’
नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास दस जनपथ पर मुलाकात की। माना जा रहा था कि आज दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद एनसीपी-कांग्रेस महाराष्ट्र में शिवसेना को समर्थन देने के मुद्दे पर अपने पत्ते खोलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद शरद पवार ने महाराष्ट्र को लेकर सिर्फ इतना ही कहा कि परिस्थिति पर हमारी नजर है। कांग्रेस और एनसीपी के वरिष्ठ नेता बैठक करेंगे। बैठक में मौजूदा स्थिति पर चर्चा होगी। सभी को भरोसे में लेकर आगे का फैसला लिया जाएगा।
शरद पवार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र के हालात पर मेरी सोनिया गांधी से बातचीत हुई। इस दौरान ए के एंटनी भी मौजूद थे। कांग्रेस-एनसीपी के नेता हालात का जायजा लेंगे। दोनों पार्टियों के नेताओं की राय ली जाएगी। आगे की रणनीति पर चर्चा जारी है।
जब पवार से पूछा गया कि क्या सोनिया गांधी शिवसेना के साथ सरकार बनाने के विरोध में हैं? इसके जबाव में शरद पवार ने कहा कि हमारी बातचीत में सरकार गठन पर कोई चर्चा नहीं हुई। बैठक में कांग्रेस-एनसीपी पर बात हुई।
वहीँ थोड़ी देर बाद ही शिवसेना सांसद संजय राउत ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि संजय राउत पवार और सोनिया के बीच हुई बातचीत का व्यौरा जानने के लिए शरद पवार से मिलने पहुंचे थे।
शरद पवार से मुलाक़ात कर बाहर निकले संजय राउत ने मीडिया को बताया कि सरकार का गठन हमारी जिम्मेदारी नहीं थी, जिनकी थी वे भाग गए लेकिन मुझे भरोसा है कि जल्द ही नई सरकार का गठन हो जाएगा। इससे पहले आज संसद में शिवसेना ने विपक्ष का साथ दिया। शिवसेना सांसदों ने महाराष्ट्र के किसानो के मुद्दे पर सदन में नारेबाजी भी की।