गुजरात के पूर्व सीएम ने कहा, “सोनिया जी बुलाएंगी तो बिना शर्त हो जाऊंगा कांग्रेस में शामिल”

गुजरात के पूर्व सीएम ने कहा, “सोनिया जी बुलाएंगी तो बिना शर्त हो जाऊंगा कांग्रेस में शामिल”

अहमदाबाद। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। वाघेला ने हाल ही में अपने एक बयान से ऐसे संकेत दिए हैं। कांग्रेस से अलग होने के करीब साढ़े तीन साल बाद शंकर सिंह वाघेला ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि यदि सोनिया जी बुलाएंगी तो मैं बिना किसी शर्त के कांग्रेस में शामिल हो जाऊंगा।

गौरतलब है कि शंकर सिंह वाघेला ने जुलाई 2017 में कांग्रेस छोड़ दी थी, उस समय उन्होंने दावा किया था कि उन्हें पार्टी ने बाहर कर दिया है हालांकि कांग्रेस ने इस बात की पुष्टि नहीं की।

वाघेला ने गुजरात में अपनी नई पार्टी “जन विकास पार्टी” भी बनाई। 2017 के विधानसभा चुनाव में वाघेला की जन विकास पार्टी ने राज्य की सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये थे लेकिन किसी भी उम्मीदवार को जिता पाने में वे सफल नहीं हो सके। इसके बाद वर्ष 2019 में शंकर सिंह वाघेला ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) का दामन थाम लिया लेकिन यहाँ भी उनका मन नहीं लगा और 2020 में शंकर सिंह वाघेला ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) को अलविदा कह दिया।

अब शंकर सिंह वाघेला ने एक बार फिर कांग्रेस में वापसी के संकेत दिए हैं। गुजरात की राजनीति में बापू के नाम से मशहूर शंकर सिंह वाघेला ने यह भी कहा कि उनसे हाल ही में कई कांग्रेस नेताओं ने मुलाकात की है लेकिन यदि सोनिया गांधी उन्हें बुलाएंगी तो वे बिना शर्त पार्टी में वापस जायेंगे और कांग्रेस के लिए काम करेंगे।

फिलहाल देखना है कि शंकर सिंह वाघेला की पार्टी में वापसी पर कांग्रेस आलाकमान क्या रुख दिखाता है। गुजरात में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में यदि शंकर सिंह वाघेला की कांग्रेस में वापसी होती है तो पार्टी शंकर सिंह वागेला की भूमिका पर एक बार फिर नए सिरे से विचार कर सकती है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital