अखिलेश यादव का एलान “2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी किसी से नही करेगी गठबंधन”

अखिलेश यादव का एलान “2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी किसी से नही करेगी गठबंधन”

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एलान किया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी किसी दल के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी।

प्रयागराज की पूर्व सपा विधायक विजमा यादव की बेटी के शादी समारोह में पहुंचे अखिलेश यादव अपने चाचा और यूपी के पूर्व मंत्री शिवपाल यादव को अगले चुनाव में साथ लेने के सवाल को भी टाल गए।

अखिलेश यादव का यह बयान प्रोग्रेसिव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के उस बयान के बाद आया है जिसमे उन्होंने 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने की आवश्यकता जताई थी।

अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार पर अपने हमले जारी रखे। अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों को डराकर और नफरत फैलाकर राजनीति करना चाहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने निजी फायदे के लिए शिक्षण संस्थाओं का राजनीतिकरण कर रही है।

गौरतलब है कि अभी हाल ही में इटावा में प्रोग्रेसिव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि वे समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन चाहते हैं। शिवपाल ने साफ किया कि वह परिवार में एकता चाहते हैं और वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के नेतृत्‍व में चुनाव लड़ने को तैयार हैं।

इतना ही नहीं शिवपाल ने स्वीकारा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ही बनना चाहिए।उन्होंने कहा कि ‘हम अखिलेश यादव को सीएम बनाएंगे। हम एक होने के लिए तैयार हैं।’

शिवपाल ने कहा कि एकता हुई तो 2022 में हमारी सरकार बनेगी। शिवपाल ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता। यही नहीं मैं बिना शर्त अखिलेश यादव से मिलने को तैयार हूं। मैं परिवार में एकता चाहता हूं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital