महाराष्ट्र पर कल एलान करेंगे एनसीपी-कांग्रेस, शिवसेना के साथ सरकार बनाने पर सहमति

महाराष्ट्र पर कल एलान करेंगे एनसीपी-कांग्रेस, शिवसेना के साथ सरकार बनाने पर सहमति

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने को लेकर एनसीपी और कांग्रेस कल एलान करेंगे। सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए कांग्रेस और एनसीपी के बीच सहमति बन गयी है।

सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी के बीच हुई बैठकों में महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना द्वारा दिए गए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के ड्राफ्ट पर चर्चा हुई। इतना ही नहीं बैठक में शिवसेना की कट्टर हिंदुत्व वाली छवि और उसकी विचार धारा को लेकर भी कांग्रेस- एनसीपी नेताओं के बीच मंथन हुआ।

सूत्रों ने कहा कि बैठक में चर्चा के दौरान महाराष्ट्र में बीजेपी को सत्ता से बाहर रखना शिवसेना की छवि और उसकी विचारधारा पर हावी रहा। सूत्रों के मुताबिक देर रात कांग्रेस नेता अहमद पटेल और महाराष्ट्र में कांग्रेस के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़के से बैठक में हुई चर्चा से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अवगत करा दिया था और आज महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने के फैसले पर कांग्रेस कार्यसमिति की भी मुहर लग गयी है।

बैठक में शामिल होने महाराष्ट्र से दिल्ली आये कांग्रेस नेता आज देर रात तक मुंबई वापस पहुँच रहे हैं। कल एनसीपी और कांग्रेस नेताओं की शिवसेना नेताओं के साथ बैठक होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद तीनो पार्टियों के नेता मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार बनाने का एलान करेंगे।

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख बालासाहेब थोराट ने बताया, “यदि हमें पांच वर्षों तक एक साथ सरकार चलाना है तो ऐसे कई बिंदु हैं जिन पर हमें स्पष्टीकरण की आवश्यकता है। चर्चाएं आगे बढ़ रही हैं। हम आज मुंबई जाएंगे।”

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, “हमने सीडब्ल्यूसी के सदस्यों को महाराष्ट्र की नवीनतम राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया। आज कांग्रेस-एनसीपी की चर्चा जारी रहेगी। मुझे लगता है, कल मुंबई में शायद हमारा फैसला होगा।”

वहीँ महाराष्ट्र के प्रभारी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि “कांग्रेस कार्यसमिति ने आज चर्चा की और निर्णय लिया कि आगे क्या कदम उठाने की आवश्यकता है। पार्टी अब बैठक में निर्णय के अनुसार कदम उठाएगी।”

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि “सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह 1 दिसंबर से पहले पूरा हो जाएगा। सभी तीनों पार्टियां मुंबई में बैठक करेंगी।”

इससे पहले कल दिल्ली में एनसीपी नेताओं के साथ बैठक के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, “हमने आज बैठक में कई मुद्दों को हल किया और शिवसेना नेतृत्व फोन के माध्यम से हमारे संपर्क में था। हम गुरुवार को बैठक जारी रखेंगे। पहले कांग्रेस और एनसीपी अलग-अलग बैठक करेंगे और फिर दोपहर में एक संयुक्त बैठक करेंगे। जिसके बाद हम शाम को मुंबई के लिए रवाना होंगे। जहां शिवसेना के साथ कांग्रेस और एनसीपी की बैठक होगी, जिसके बाद घोषणा होगी।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital