मैनपुरी उपचुनाव: डिंपल यादव ने जसवंतनगर में किया रोड शो, दिया बड़ा बयान

मैनपुरी उपचुनाव: डिंपल यादव ने जसवंतनगर में किया रोड शो, दिया बड़ा बयान

इटावा।मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने इटावा के जसवंतनगर में रोड शो किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कई कद्दावर नेता भी मौजूद थे।

रोड शो के बाद मीडिया से बात करते हुए डिंपल यादव ने कहा, “हमें पूरे मैनपूरी का साथ और समर्थन मिल रहा है। मैं लोगों से निवेदन करती हूं कि नेताजी(मुलायम सिंह यादव) के सम्मान में समाजवादी पार्टी को वोट दें क्योंकि मैनपुरी के लोगों ने देखा है कि विकास कैसे किया जाता है।”

इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मैनपुरी की जनता समाजवादी पार्टी को एक बार फिर चुनने जा रही है। जब भाजपा हारती है तो झूठ, फरेब, प्रशासन का सहारा लेकर आगे आ जाती है। भाजपा इस बात को जानती है कि उन्होंने मैनपुरी में कोई काम नहीं किया है। मैनपुरी का विकास समाजवादी पार्टी ने किया है।

गौरतलब है कि मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए शनिवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था। इस सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान होगा। मतगणना 8 दिसंबर को होगी।

हालांकि मैनपुरी सीट समाजवादी पार्टी का वह अभेद किला मानी जाती है जिस पर कई दशकों से समाजवादी पार्टी का कब्ज़ा है। इसके बावजूद इस बार भारतीय जनता पार्टी ने भी उपचुनाव में पूरी ताकत झौंकी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital