अच्छे दिन: मदर डेरी ने एक साल मे 5वीं बार बढ़ाये दूध के दाम

अच्छे दिन: मदर डेरी ने एक साल मे 5वीं बार बढ़ाये दूध के दाम

नई दिल्ली। अच्छे दिनों की आस लगाए बैठे मध्यम वर्ग की जेब पर और भार बढ़ने की संभावना है। अब मदर डेरी ने दूध की कीमतों में दो रूपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी का एलान किया है। हालांकि गाय के दूध और टोकन वाले दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मदर डेरी ने वर्ष 2022 में 5 वीं बार अपनी कीमतों में बढ़ोत्तरी की है। इससे पहले पिछले महीने 21 नवंबर को फुल क्रीम और टोकन मिल्क की कीमत में प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

नई कीमतों के मुताबिक अब मदर डेरी का फुल क्रीम दूध की कीमत दो रुपये बढ़ाकर 66 रुपये प्रति लीटर, जबकि टोंड दूध दो रूपये लीटर की बढ़ोत्तरी के बाद 53 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। वहीँ डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपये प्रति लीटर जगह अब दो रूपये लीटर की बढ़ोत्तरी के साथ 47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

बढ़ी हुई कीमतें मंगलवार से लागू हो जाएंगी। कंपनी ने दूध की कीमतें बढ़ाने के पीछे लागत में वृद्धि का हवाला दिया है। कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि कच्चे दूध की खरीद कीमतों में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 24 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके अलावा दिवाली के बाद उम्मीद के मुताबिक दूध की खरीद में बढ़ोतरी नहीं हुई है। जबकि इस दौरान दूध और दुग्ध उत्पादों की मांग में इजाफा हुआ है।

बता दें कि मदर डेरी दिल्ली-एनसीआर में दूध की प्रमुख आपूर्तिकर्ता कंपनी है। मदर डेयरी दिल्ली एनसीआर में मदर डेयरी प्रति दिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध की सप्लाई करती है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital