Yes Bank संस्थापक राणा कपूर को लाया गया ईडी ऑफिस, मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज

Yes Bank संस्थापक राणा कपूर को लाया गया ईडी ऑफिस, मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज

मुंबई। यस बैंक को लेकर दबाव में आई सरकार ने अब कार्रवाही शुरू कर दी है। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि बैंक में इन कठिनाइयों का क्या कारण है, इसका आकलन होगा। इसके साथ ही समस्या के लिए व्यक्तिगत रूप से कौन जिम्मेदार हैं, उनकी पहचान की जाएगी।

इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बैंक के संस्थापक राणा कपूर को शनिवार को अपने मुंबई ऑफिस लेकर गई, जहा उनसे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज कर उनके मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की गई थी। डीएचएफएल के घोटाले को लेकर राणा कपूर के घर ईडी की छापेमारी की गई है।

उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) भी जारी किया गया था, ताकि वह देश छोड़कर नहीं जा सकें। इस बीच, सरकार ने खाताधारकों की चिंता दूर करने की कोशिश की है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कह चुकी हैं कि सभी खाताधारकों का पैसा सुरक्षित है। सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक से यह पता लगाने के लिए कहा है कि यस बैंक में क्या गलत हुआ और इसमें व्यक्तिगत स्तर पर जवाबदेही तय की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्ज के जोखिम भरे फैसलों का पता चलने के बाद रिजर्व बैंक ने यस बैंक प्रबंधन में बदलाव का सुझाव दिया।

दरअसल, डीएचएफएल पर 79 फर्जी कंपनियों और एक लाख फर्जी ग्राहकों की मदद से लगभग 13,000 करोड़ रुपये का घपला करने का आरोप है। उसी मामले में राणा कपूर के घर तलाशी ली गई।

आरोप है कि राणा कपूर ने यस बैंक के जरिए मनमाने तरीके से मोटे लोन बांटे। लोन देने और उसे वसूल करने की प्रक्रिया अपने हिसाब से तय की। ये लोन राणा कपूर ने अपने निजी संबंधों के आधार पर बड़े बड़े लोगों को लोन दिए। 2017 में यस बैंक ने 6,355 करोड़ रुपए की रकम को बैड लोन में डाल दिया था।

वहीं, राणा कपूर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। ईडी की टीम ने राणा कपूर के घर ऐसे वक्त में तलाशी ली है जब यस बैंक संकट के दौर से गुजर रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital