महबूबा मुफ़्ती का आरोप, “अब स्वतंत्र नहीं रहा चुनाव आयोग, बीजेपी के इशारे पर करता है काम”

महबूबा मुफ़्ती का आरोप, “अब स्वतंत्र नहीं रहा चुनाव आयोग, बीजेपी के इशारे पर करता है काम”

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती ने चुनाव आयोग की स्वतंत्रता पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अब पहले की तरह स्वतंत्र नहीं है। चुनाव आयोग वही करेगा जो बीजेपी कहेगी।

महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि ये चुनाव आयोग का काम(जम्मू-कश्मीर में चुनाव) है। इससे ज्यादा बीजेपी का काम है क्योंकि चुनाव आयोग बीजेपी का एक हाथ बन गई है। क्योंकि हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से मजहब के नाम पर भाजपा के प्रचारक प्रचार करते हैं और चुनाव आयोग तमाशा देख रहा है।

उन्होंने कहा कि मुल्क में मुसलमानों को खुलेआम धमकी दी जाती है और चुनाव आयोग बिल्कुल शांत है। अब चुनाव आयोग पहले की तरह आजाद नहीं रहा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि “चुनाव आयोग को इस हद तक खत्म कर दिया गया है कि अब यह स्वतंत्र निकाय नहीं रह गया है, जिस पर देश को गर्व था। हमारे चुनाव आयुक्तों को दूसरे देशों ने चुनाव कराने के लिए विशेषज्ञ सलाह लेने के लिए आमंत्रित किया था।”

महबूबा मुफ़्ती ने हिमाचल प्रदेश चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि “हिमाचल प्रदेश में भाजपा नेतृत्व ने धार्मिक आधार पर चुनाव प्रचार किया। मुसलमानों को खुलेआम धमकाया जा रहा है, लेकिन चुनाव आयोग मूकदर्शक बना हुआ है।”

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कब होंगे? इस सवाल के जबाव में महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि मैं कैसे कह सकती हूं कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव कब होंगे? यह चुनाव आयोग द्वारा तय किया जाएगा और जब भाजपा ऐसा कहेगी तो आयोग चुनावों की घोषणा करेगा।”जब भाजपा कहेगी तब चुनाव होंगे।

कश्मीरी पंडितो को लेकर भी महबूबा मुफ़्ती ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी उन्हें सिर्फ वोट बैंक बनाये रखना चाहती है। वह कश्मीरी पंडितो से चुनाव में वोट बटोलेगी लेकिन उनके लिए कुछ करेगी नहीं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital