नड्डा पर भड़के मल्लिकार्जुन खड़के, कहा ‘तब मोदी सरकार ने लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया था’

नड्डा पर भड़के मल्लिकार्जुन खड़के, कहा ‘तब मोदी सरकार ने लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया था’

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमे उन्होंने दावा किया कि कोविड के समय में पीएम नरेंद्र मोदी ने 9 महीने में दो कोविड वैक्सीन बनवाकर देश के लोगों की जान बचाई।

नड्डा ने हिमाचल प्रदेश में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ” पीएम मोदी ने नौ महीने में भारत में दो कोविड के टीके बनवा दिये। डबल डोज और बूस्टर डोज लगाकर आप सबकी रक्षा की है। समय आ गया है अब आप हमारी रक्षा करें।”

नड्डा के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के ने ट्वीट कर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कोविड के समय मोदी सरकार ने देश के लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया था।

खड़के ने कहा, “कांग्रेस के साथ आता जनसैलाब देख हिमाचल में भाजपा सदमे में है। घबराहट में भाजपा नेता मोदी जी को वैक्सीन निर्माता बता रहे हैं। हमें गर्व है हमारे वैज्ञानिकों पर जिनकी बनाई वैक्सीन ने करोड़ों को सुरक्षा दी। देश भूला नहीं है कैसे मोदी सरकार ने लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया था।”

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव प्रचार में कांग्रेस और भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। जहां बीजेपी डबल इंजन सरकार का हवाला दे रही है, वहीँ कांग्रेस राज्य और केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर जमकर हमले बोल रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital