कपिल सिब्बल का बीजेपी पर हमला, ‘लोग बीजेपी को उखाड़ फेंकेगे, शुरुआत यूपी से होगी’

कपिल सिब्बल का बीजेपी पर हमला, ‘लोग बीजेपी को उखाड़ फेंकेगे, शुरुआत यूपी से होगी’

नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने एक बार फिर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। कपिल सिब्बल ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमे उन्होंने कहा था कि मंहगाई नहीं लोगों की आमदनी भी बढ़ी है।

कपिल सिब्‍बल ने कहा कि मध्‍य प्रदेश के मंत्री कहते हैं कि लोगों की आय भी बढ़ी है, इसलिए उन्‍हें बढ़ती कीमतों को भी स्‍वीकार करना चाहिए। लेकिन सच तो यह है कि केवल बीजेपी के लोगों की आय बढ़ी है, आम लोगों की नही और इसलिए वे महंगाई की मार झेल रहे हैं।

कपिल सिब्बल ने मंहगाई का ज़िक्र करते हुए कहा कि ईंधन, रसोई गैस की कीमतें बढ़ी हैं। वे गरीब लोगों के बारे में नहीं सोचते हैं और केवल धर्म की राजनीति करते हैं। सिब्बल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ‘लोग इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे और इसकी शुरुआत यूपी में 2022 में होने वाले चुनाव में बीजेपी की हार से होने जा रही है।’

गौरतलब है कि मध्‍य प्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह रविवार को कहा था कि आमदनी बढ़ रही है तो लोगों को महंगाई भी स्वीकार करनी चाहिए। उन्‍होंने यह भी कहा कि सरकार नागरिकों को हर चीज मुफ्त में नहीं दे सकती। पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्‍स का बचाव करते हुए उन्‍होंने कहा कि इससे सरकार को राजस्व मिलता है, जो अंतत: विकास और जनहित की सरकारी योजनाओं में काम आती है।

कपिल सिब्बल इससे पहले भी कई बार बीजेपी पर निशाना साध चुके हैं। उन्होंने कश्मीर से लेकर, देश की अर्थव्यवस्था, आंतरिक सुरक्षा और मंहगाई जैसे मुद्दों पर कई बार बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital