विरोध के बाद कॉलेज प्रशासन ने घुटने टेके, वापस लिया बुर्के पर जुर्माने का फरमान

विरोध के बाद कॉलेज प्रशासन ने घुटने टेके, वापस लिया बुर्के पर जुर्माने का फरमान

पटना। पटना के जे डी वीमेंस कॉलेज में ड्रेस कोड लागू किये जाने और मुस्लिम छात्राओं के बुरका पहनकर आने पर 250 रुपये का जुर्माना लगाने वाले फरमान के विरोध के बाद कॉलेज प्रशासन ने घुटने तक दिए हैं और अपना फरमान वापस ले लिया है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक जे डी वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य श्यामा राय ने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने ड्रेस कोड नहीं लगाने का फैसला लिया है और बुरका पर पाबंदी वाला प्रस्ताव वापस ले लिया है।

गौरतलब है कि पटना में जे डी कॉलेज प्रशासन ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए कहा था कि यदि छात्राएं बुर्का पहनकर कॉलेज आएँगी तो उन पर 250 रुपये जुर्माना लगाया जायेगा। इतना ही नहीं कॉलेज प्रशासन ने अपने फरमान में कहा कि छात्राओं को शनिवार छोड़कर हर दिन कॉलेज के ड्रेस कोड में ही आना होगा।

जे डी कॉलेज के इस तुगलकी फरमान को लेकर छात्रों ने नाराज़गी ज़ाहिर की थी। मुस्लिम छात्रों का कहना था कि बुरका पहनने से कॉलेज को क्या परेशानी है। वहीँ कॉलज के प्राचार्य का कहना था कि जो छात्राएं बुर्का पहनकर आना चाहती हैं आएं लेकिन कैंपस में प्रवेश करते ही बुर्का उतार कर क्लास में बैठना होगा। वहीं शनिवार के दिन उन्हें छूट है। शनिवार को छात्राओं पर ड्रेस कोड लागू नहीं होता।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital