विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे जयंत, 11 कॉर्डिनेटरो की नियुक्ति

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे जयंत, 11 कॉर्डिनेटरो की नियुक्ति

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय लोकदल ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए जयंत ने चुनाव अभियान 2022 समिति का गठन किया है और उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में अपनी पार्टी के कोर्डिनेटर नियुक्त करके चुनावी बिगुल फूँक दिया है।

चुनाव समिति के साथ आयोजित वर्चुअल बैठक में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने समिति के सदस्यों को पार्टी को ज़मीनी स्तर पर मजबूत करने और फ्रंटलो को चुनाव के लिए तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

जिन 11 जिलों में कॉर्डिनेटरो की नियुक्ति की गई है उनमे आगरा से रामवीर नरवार, अलीगढ़ से डॉ ओमवीर सिंह, बागपत से नीरज शर्मा, शामली से अरविंद झाल, गाजियाबाद से रामभरोसे मौर्या, मथुरा से सुरेश भगत, बुलंदशहर से डॉ कुंवरवीर, मेरठ से संजय जाटव, हाथरस से ईशान चौधरी, बिजनौर से नरेंद्र सिंह आचार्य और सहरानपुर से अर्जुन सिंह का नाम शामिल है।

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन तय है। हालांकि प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा नए सिरे से किया जाना है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital