हरियाणा पंचायत चुनाव: जनता ने बीजेपी और आप को बताई हैसियत, कांग्रेस का दबदबा

हरियाणा पंचायत चुनाव: जनता ने बीजेपी और आप को बताई हैसियत, कांग्रेस का दबदबा

चंडीगढ़। हरियाणा में करीब 21 महीने की देरी से हुए पंचायत चुनावों के तहत जिला परिषद के 411 और पंचायत समितियों के 3081 सदस्यों के लिए हुए चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी, जेजेपी और आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है।

इस चुनाव में बीजेपी, आप, बसपा और इनेलो ने सिंबल पर प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन कांग्रेस और मौजूदा सरकार में सहयोगी जजपा बिना सिंबल के ही मैदान में उतरी थी।

चुनाव परिणामो में बीजेपी और आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है वहीँ कांग्रेस ने अपना दबदबा कायम रखा है। राज्य में सत्तारूढ़ होने के बावजूद भी बीजेपी महज 21 फीसदी सीटों में सिमट कर रह गई. 102 में से बीजेपी को कुल 22 वार्डों में जीत मिली है।जबकि पंचकुला और सिरसा में पार्टी का सुपड़ा साफ हो गया है।

वहीँ पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी की भी बुरी तरह पराजय हुई है। पार्टी ने पंचायत चुनाव में कुल 114 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे जिनमे मात्र 14 उम्मीदवार ही चुनाव जीत सके हैं। जबकि 100 उम्मीदवारों की बुरी तरह हार हुई है। बताया जा रहा है कि जिन 14 उम्मीदवारों को चुनाव में जीत हासिल हुई है वे साधन संपन्न थे और वे अपने बूते चुनाव जीते हैं।

पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने अपना दबदबा कायम रखा है और पार्टी के 39 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। जबकि कांग्रेस ने अपने सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ा था। माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर का सामने आयी है। जानकारों की माने तो यदि कांग्रेस में अंतर्कलह नहीं होता तो पार्टी का प्रदर्शन और भी अच्छा हो सकता था।

राज्य सरकार में सहयोगी जेजेपी को भी भारी पराजय का मुंह देखना पड़ा है और उसके केवल 8 उम्मीदवारों को ही सफलता मिली है। हालांकि पंचायत चुनाव को लेकर जेजेपी ने 78 सीटों पर जीत का दावा किया था लेकिन पार्टी के विधायक की पुत्रवधु और जिलाध्यक्ष की पत्नी तक चुनाव हार गए हैं।

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) को भी पंचायत चुनाव में बड़ा झटका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की मौजूदगी और तमाम प्रयासों के बावजूद इनेलो को केवल 13 सीटों पर ही जीत मिली हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital