बीजेपी पर जमकर बरसे अशोक गहलोत, कहा ‘मंहगाई कम कराने के लिए बीजेपी को हराना पड़ेगा’

बीजेपी पर जमकर बरसे अशोक गहलोत, कहा ‘मंहगाई कम कराने के लिए बीजेपी को हराना पड़ेगा’

अहमदाबाद। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बीजेपी पर ताबड़तोड़ हमले किये। रविवार को अशोक गहलोत ने कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में गुजरात में कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया।

अशोक गहलोत ने अपनी चुनावी सभाओं में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार की नाकामियां गिनाते हुए जनता से अपील की कि वह कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करें।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में बढ़ती मंहगाई और बेरोज़गारी से मुक्ति के लिए बीजेपी को सत्ता से बाहर धकेलने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर मंहगाई को हराना है तो बीजेपी को हराना पड़ेगा। गहलोत ने कहा कि गुजरात में बीजेपी की पराजय होते ही पीएम मोदी मंहगाई कम करने के बारे में सोचने को मजबूर हो जायेंगे।

नर्मदा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गहलोत कहा कि मोरबी हादसे में हमने मांग की कि कमीशन द्वारा जांच कराई जाए, ताकि सच सामने आए। लोगों को सजा होगी तो भविष्य में कोई ऐसी गलती नहीं करेगा। मामले में गुजरात हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लिया, सरकार को लताड़ लगाई पर इन्हें लताड़ से भी फर्क नहीं पड़ता।

वहीँ इससे पहले डेडियापाड़ा में एक सभा को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गुजरात की हर गली में प्रचार कर रहे हैं, यह स्थिति इसलिए उत्पन्न हुई क्योंकि बीजेपी ने राज्य के लिए काम नहीं किया।

उन्होंने कहा कि मोरबी में 135 लोगों की मृत्यु हुई इसकी जांच नहीं हुई। यदि आप हमें वोट देते हैं,तो भारतीय जनता पार्टी आत्मनिरीक्षण करने पर मजबूर हो जाएगी।

बता दें कि गुजरात में दो चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण के लिए एक दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा। वहीँ मतगणना का काम 8 दिसंबर को होगा और उसी दिन सभी नतीजे घोषित किये जाने की संभावना है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital