हनुमान चालीसा विवाद: बीजेपी पर और शिकंजा कसने की तैयारी, ठाकरे-पवार में बातचीत

हनुमान चालीसा विवाद: बीजेपी पर और शिकंजा कसने की तैयारी, ठाकरे-पवार में बातचीत

मुंबई। महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। माना जा रहा है कि हनुमान चालीसा विवाद के बाद अब राज्य में बीजेपी पर और शिंकजा कसने की तैयारी के तहत दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई।

पीटीआई-भाषा के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ पर हुई इस मुलाकात में राज्य में हाल के राजनीतिक घटक्रम पर चर्चा हुई ।

शिवसेना के एक नेता ने बताया कि दोनों नेताओं ने राणा दंपति से जुड़े विवाद और राज ठाकरे की मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

उन्होंने कहा, ‘‘पवार और मुख्यमंत्री ठाकरे ने राज ठाकरे की मांग पर चर्चा की क्योंकि इससे मुंबई समेत राज्य के कुछ हिस्सों में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पैदा हो सकती है। राज के पास भेजे कई दूतों के बावजूद वह किसी की सुनना नहीं चाहते हैं।’’

यह बैठक भाजपा नेता आशीष शेलार के उस दावे की पृष्ठभूमि में भी हुई है जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा 2017 में राकांपा के साथ हाथ मिलाने वाली थी लेकिन राकांपा ने मांग की थी कि वह पहले शिवसेना के साथ अपने संबंध तोड़े जो उस समय भाजपा का सहयोगी दल था। सूत्रों ने बताया कि शिवसेना नेतृत्व इस बात से नाराज है कि राकांपा ने इस दावे का खंडन नहीं किया है।

महाराष्ट्र में पिछले कुछ महीनो से बीजेपी और एनसीपी-शिवसेना के बीच दरारें और गहरी हुई हैं। शिवसेना और एनसीपी नेताओं पर ईडी की छापेमारी के बाद एनसीपी-शिवसेना ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर सरकारी एजेंसियों के दुरूपयोग का बड़ा आरोप लगाया है। ईडी की कार्रवाही को लेकर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital