कभी भी कांग्रेस में घर वापसी कर सकते हैं गुलाम नबी आज़ाद

कभी भी कांग्रेस में घर वापसी कर सकते हैं गुलाम नबी आज़ाद

नई दिल्ली। कांग्रेस में नए अध्यक्ष के तौर पर मल्लिकार्जुन खरगे की ताजपोशी के बाद अब जम्मू कश्मीर में कांग्रेस छोड़कर अलग पार्टी बनाने वाले गुलाम नबी आज़ाद की घर वापसी की तैयारियां चल रही हैं। पार्टी सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।

सूत्रों ने कहा कि G-23 समूंह में शामिल हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अखिलेश प्रताप सिंह के अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अंबिका सोनी को पार्टी छोड़कर गए नेताओं की घर वापसी के लिए प्रयास करने की ज़िम्मेदारी दी गई है।

सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुलाम नबी आज़ाद से हाल ही में बात की है और कांग्रेस में वापसी को लेकर उनकी आज़ाद से बातचीत सकारात्मक रही है। सूत्रों ने कहा कि हुड्डा ने आज़ाद से पहले भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्यौता दिया है।

सूत्रों की माने तो कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री अंबिका सोनी ने भी गुलाम नबी आज़ाद से फ़ोन पर बात कर उन्हें पहले राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए कहा है।

वहीँ हाल ही में भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक दिग्विजय सिंह ने सार्वजनिक तौर पर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए गुलाम नबी आज़ाद को आमंत्रित किया था।

हालांकि सूत्रों ने कहा कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात के विधानसभा चुनाव के दौरान गुलाम नबी आज़ाद ने कांग्रेस के पक्ष में बयान देकर ही पार्टी में अपनी घर वापसी के कयासों को जन्म दे दिया था। आज़ाद ने कहा था कि यदि बीजेपी को कोई हरा सकता है तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी है।

सूत्रों ने कहा कि गुलाम नबी आज़ाद की घर वापसी की संभावनाएं इसलिए भी बढ़ गई हैं क्यों कि उनकी नई पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। हाल ही में जम्मू कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री ताराचंद सहित कई नेताओं ने उनका साथ छोड़ दिया है और ये सभी नेता जम्मू कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे।

बता दें कि गुलाम नबी आज़ाद को कभी कांग्रेस का रणनीतिकार मन जाता था। उन्होंने कई राज्यों का प्रभारी रहते हुए कांग्रेस की जीत के लिए सफल रणनीति बनाई। 52 वर्षो तक पार्टी की सेवा करने वाला गुलाम नबी आज़ाद इस वर्ष 26 अगस्त को कांग्रेस से नाता तोड़ लिया था।

गुलाम नबी आज़ाद ने मीडिया में आई खबरों को नकारा:

वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस में घर वापसी की संभावनाओं वाली खबरों पर गुलाम नबी आज़ाद ने कहा है कि ये उनके कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने की कोशिश है। आज़ाद ने कहा कि वे कांग्रेस में घर वापसी नहीं कर रहे हैं।

आज़ाद ने ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस पार्टी में मेरे दोबारा शामिल होने की खबर को देखकर मैं स्तब्ध हूं। दुर्भाग्य से इस तरह की कहानियां कांग्रेस पार्टी में नेताओं के एक वर्ग द्वारा अभी गढ़ी जा रही हैं और ऐसा सिर्फ मेरे नेताओं और समर्थकों का मनोबल गिराने के लिए कर रहे हैं।”

हालांकि आज़ाद ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व के प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना नहीं है, मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे इन कथावाचकों को ऐसा करने से बाज आने को कहें. एक बार फिर मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि यह कहानी पूरी तरह निराधार है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital