त्रिपुरा में एक और बीजेपी विधायक का इस्तीफा, कांग्रेस में घर वापसी

त्रिपुरा में एक और बीजेपी विधायक का इस्तीफा, कांग्रेस में घर वापसी

अगरतला। त्रिपुरा में बीजेपी का खेल उसे उल्टा पड़ता दिखाई दे रहा है। पार्टी के अंदर पनप रहे बगावती तेवर अब बाहर आने लगे हैं। बुधवार को बीजेपी के एक और विधायक द्वारा इस्तीफा दिए जाने से राज्य बीजेपी मे हड़कंप मच गया है।

बुधवार को विधायक दीबा चंद्र हरंगखाल द्वारा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने के बाद अब इस्तीफा देने वाले विधायकों की तादाद दो हो गई है। माना जा रहा है कि अभी कुछ और बीजेपी नेता भी पार्टी छोड़ने का एलान कर सकते हैं।

बीजेपी से इस्तीफा देने वाले दोनों विधायकों ने गुरुवार को अगरतला में आयोजित एक रैली में कांग्रेस में घर वापसी का एलान किया। बता दें कि 2016 में रॉय बर्मन, हरंगखाल सहित छह अन्य विधायक और कई नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी थी और तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे। हालांकि, बाद में वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

गौरतलब है कि त्रिपुरा में अगले वर्ष फरवरी तक विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। ऐसे में नेताओं ने अपने लिए सुरक्षित ठिकाने ढूँढना शुरू कर दिया है। राज्य में कांग्रेस की लोकप्रियता पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ी है। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि अभी कुछ अन्य विधायक और गैर कोंग्रेसी दलों के नेता कांग्रेस की तरफ रुख कर सकते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital