पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त का सुझाव: एक ही दिन चरण में हो चुनाव, प्रचार का समय भी घटे

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त का सुझाव: एक ही दिन चरण में हो चुनाव, प्रचार का समय भी घटे

नई दिल्ली। देश के पूर्व चीफ इलेक्शन कमिश्नर टी एस कृष्णमूर्ति ने कहा है कि चूंकि देश में अब प्रचार के लिए सोशल मीडिया एक विकल्प के तौर पर मौजूद है इसलिए चुनाव प्रचार का समय घटाना बेहतर होगा।

उन्होंने कहा कि हम एक देश एक चुनाव की बात करते हैं तो मैं कहुंगा कि यदि एक साथ चुनाव कराये जाएँ तो पूरे राज्य में एक चरण में चुनाव संपन्न होना चाहिए।

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि एक से अधिक चरणों में चुनाव कराये जाने के पीछे तर्क दिया जाता है कि ऐसा करने से चुनाव के दौरान हिंसा की संभावना कम हो जाती है लेकिन पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव कराये जाने के बावजूद चुनाव में हिंसा के मामले सामने आये हैं।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग सभाएं करने की अवधि और दिनों की संख्या में काफी हद तक कटौती करने पर गंभीरता से विचार कर सकता है क्यों कि अब प्रचार के माध्यम के तौर पर सोशल मीडिया एक बड़े विकल्प के तौर पर मौजूद हैं।

पीटीआई-भाषा के मुताबिक पूर्व चीफ इलेक्शन कमिश्नर टी एस कृष्णमूर्ति ने यदि प्रचार का समय घटाया गया तो यह चुनाव सुधार में एक बड़ा कदम सबित होगा।

गौरतलब है कि कोरोना माहमारी के बीच हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किये जाने को लेकर सोमवार को मद्रास हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को कड़ी फटकार लगाई थी। इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने कोरोना की दूसरी लहर के लिए भी चुनाव आयोग को ज़िम्मेदार ठहराते हुए गंभीर टिप्पणी की।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital