समीर वानखेड़े को सता रहा गिरफ्तारी का डर, हाईकोर्ट में लगाई ये गुहार

समीर वानखेड़े को सता रहा गिरफ्तारी का डर, हाईकोर्ट में लगाई ये गुहार

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को अपनी गिरफ्तारी का भय सता रहा है। इसलिए उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट से गुहार लगाई है। समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस द्वारा उनके खिलाफ शुरू की गई जांच को लेकर हाईकोर्ट में अर्ज़ी दी है।

वानखेड़े ने अपनी याचिका में कहा है कि राज्य सरकार उन पर व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं। अगर कोई जांच होनी है तो उसे सीबीआई करे। माना जा रहा है कि एनसीपी नेता नवाब मलिक द्वारा समीर वानखेड़े के जन्म प्रमाणपत्र को लेकर किये गए खुलासे और एनसीबी के गवाह प्रभाकर सेल द्वारा लगाए गए उगाही के प्रयास के आरोपों को लेकर समीर वानखेड़े बैकफुट पर आ गए हैं और उन्हें अपनी गिरफ्तारी का डर है।

हालांकि समीर वानखेड़े की अर्ज़ी पर बॉम्बे हाईकोर्ट से उन्हें राहत मिली है। वानखेड़े की याचिका पर कोर्ट ने निर्देश दिया है कि वानखेड़े की गिरफ्तारी से तीन दिन पहले उन्हें नोटिस देना होगा।

महाराष्ट्र सरकारके वकील का कहना है कि चूंकि याचिका भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के संबंध में है, इसलिए हम अधिनियम के तहत अपराध दर्ज करने पर 72 घंटे की पूर्व सूचना देंगे।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने एक-एक कर वानखेड़े पर कई आरोप लगाए हैं, जिनमें बड़ी हस्तियों से उगाही का आरोप भी शामिल है। भ्रष्टाचार से जुड़े चार मामलों में मुंबई पुलिस ने वानखेड़े के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

क्रूज़ ड्रग्स मामले में एनसीबी द्वारा बनाये गए गवाह प्रभाकर सेल ने गंभीर आरोप लगाते हुए अपने हलफनामे में खुलासा किया है कि आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान से 25 करोड़ रुपये उगाहे जाने की तैयारियां चल रहीं थीं। इसमें तय किया गया कि अंत में शाहरुख़ खान से 18 करोड़ में डील तय कर दी जाए। आरोप है कि इन 18 करोड़ में से 8 करोड़ एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को जाने थे।

वहीँ अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए हाईकोर्ट पहुंचे समीर वानखेड़े की याचिका पर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि जिस अधिकारी(समीर वानखेड़े) ने इन लड़कों को जेल में डाला था आज वही डर के मारे कोर्ट में गया कि ये मुंबई पुलिस जो जांच कर रही है उसे CBI को ट्रांसफर किया जाए। जेल में डालने वाला आज जेल में जाने से डरने लगा। जो फर्जीवाड़ा इन्होंने किया है वो खुल खुलकर सामने आने लगा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital