फारूक अब्दुल्ला ने स्वीकारा, “2018 में पंचायत चुनाव का बहिष्कार करना बड़ी गलती थी”

फारूक अब्दुल्ला ने स्वीकारा, “2018 में पंचायत चुनाव का बहिष्कार करना बड़ी गलती थी”

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि 2018 में पंचायत चुनाव का बहिष्कार करना बड़ी गलती थी। उन्होंने भविष्य में किसी भी चुनाव का बहिष्कार न करने का एलान किया।

नेशनल कांफ्रेंस के एक कार्यक्रम में फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस जम्मू कश्मीर के हर चुनाव में भाग लेगी। उन्होंने चुनावी प्रक्रिया में सुरक्षाबलों के हस्तक्षेप के खिलाफ भी आगाह किया और चेतावनी दी कि यदि ऐसा हुआ तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

पूर्व सीएम और अपने बेटे उमर अब्दुल्ला द्वारा जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने तक कोई चुनाव न लड़ने के एलान पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं बतौर पार्टी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को ये आदेश देता हूं कि उन्हें चुनाव लड़ना है।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं स्वास्थ्य कारणों से नेशनल कांफ्रेंस का अध्यक्ष पद संभालना नहीं चाहता था, मैं चाहता था कि अब किसी युवा को मौका मिले लेकिन पार्टी के ज़िम्मेदारो ने मुझे अध्यक्ष बने रहने के लिए कहा।

वहीँ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम बीजेपी को उसके मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी ने चुनाव में कोई गड़बड़ी कराने की कोशिश की तो हम इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और आंदोलन करेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital