GDP में गिरावट: पूर्व पीएम मनमोहन ने कहा, ‘इस स्थिति से बिखर जाएगा सामाजिक ताना-बाना’

GDP में गिरावट: पूर्व पीएम मनमोहन ने कहा, ‘इस स्थिति से बिखर जाएगा सामाजिक ताना-बाना’

नई दिल्ली। जीडीपी में गिरावट पर पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन ने मोदी सरकार को नसीहत की है। उन्होंने मोदी सरकार को आगाह करते हुए कहा कि बहुत ही बुरे हालात में अर्थव्यवस्था पहुंच गई है। इस स्थिति से सामाजिक ताना-बाना भी बिखर जाएगा।

डा मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था की स्थिति गहरी चिंताजनक है, लेकिन मैं तर्क दूंगा कि हमारे समाज की स्थिति और भी चिंताजनक है।

उन्होंने कहा कि आज जारी जीडीपी के आंकड़े 4.5% तक कम हैं। यह स्पष्ट रूप से अस्वीकार्य है। हमारे देश की आकांक्षा 8-9% की दर से बढ़ना है। Q1 में Q1 में सकल घरेलू उत्पाद का 5% से 4.5% तक की तीव्र गिरावट चिंताजनक है। आर्थिक नीतियों में बदलाव से अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने में मदद नहीं मिलेगी।

पूर्व पीएम डा मनमोहन सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में देश की अर्थव्यवस्था में भय का माहौल है, इसे आत्मविश्वास में बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “अर्थव्यवस्था की स्थिति अपने समाज की स्थिति का प्रतिबिंब है। अब विश्वास का हमारा सामाजिक ताना-बाना अब फट गया है।”

वहीँ इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जीडीपी में गिरावट को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। सुरजेवाला ने कहा कि देश की जीडीपी 4.5% तक आ गई है। पिछले 6 साल में ये सबसे कम है। लेकिन बीजेपी किस बात का जश्न मना रही है, क्योंकि उनकी जीडीपी (गोडसे डिवाइसिव पॉलिटिक्स) डबल डिजिट ग्रोथ बताती है।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने जीडीपी के आंकड़ों पर कहा कि जिसका डर था उससे भी बदतर नंबर आए हैं। दूसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि का दर मात्र 4.5% है। भारत तीव्र आर्थिक मंदी के बीच में है और संकट गहरा गया है।

गौरतलब है कि जुलाई-सितम्बर, 2019 की तिमाही के दौरान भारत की आर्थिक विकास दर घटकर पिछले 6 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुँच गई है और यह महज 4.5 फीसदी रह गई।

इससे पहले वित्त वर्ष 2012-13 की चौथी तिमाही में विकास दर 4.3 फीसदी थी। 4.5 फीसदी विकास दर 26 तिमाही में सबसे कम है। जबकि वित्त वर्ष 2017-19 की दूसरी तिमाही में विकास दर 7 फीसदी रही थी। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही विकास दर 4.8 फीसदी रही है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही विकास दर 7.5 फीसदी थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital