मोदी सरकार को बड़ा झटका, 6 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंची जीडीपी

मोदी सरकार को बड़ा झटका, 6 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंची जीडीपी

नई दिल्ली। आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार को करारा झटका लगा है। जुलाई-सितम्बर, 2019 की तिमाही के दौरान भारत की आर्थिक विकास दर घटकर पिछले 6 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुँच गई है और यह महज 4.5 फीसदी रह गई।

इससे पहले वित्त वर्ष 2012-13 की चौथी तिमाही में विकास दर 4.3 फीसदी थी। 4.5 फीसदी विकास दर 26 तिमाही में सबसे कम है। जबकि वित्त वर्ष 2017-19 की दूसरी तिमाही में विकास दर 7 फीसदी रही थी। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही विकास दर 4.8 फीसदी रही है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही विकास दर 7.5 फीसदी थी।

वित्त वर्ष 2019-20 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में जीडीपी में 4.8 फीसदी की बढ़ोतरी रही है, जबकि एक साल पहले समान छमाही में 7.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 की जुलाई-सितंबर में स्थिर मूल्य (2011-12) पर जीडीपी 35.99 लाख करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 34.43 लाख करोड़ रुपये थी।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोर सेक्टर के उत्पादन में गिरावट और तेज हो गई। अक्टूबर के दौरान कोर सेक्टर के उत्पादन में गिरावट 5.8 फीसदी रही जबकि सितंबर यह रफ्तार 5.2 फीसदी थी। कोर सेक्टर के बिजली क्षेत्र में गिरावट की रफ्तार अक्टूबर में बढ़कर 12.4 फीसदी हो गई जबकि सितंबर में गिरावट 3.7 फीसदी थी। बिजली क्षेत्र में भारी गिरावट आने के कारण समूचे कोर सेक्टर के उत्पादन में गिरावट तेज हो गई।

इस सेक्टर में कोयला, कच्चा तेल, नेचुल गैस, स्टील, सीमेंट, उर्वरक और रिफाइनरी उत्पाद शामिल हैं। समूचे औद्योगिक उत्पादन में कोर सेक्टर की हिस्सेदारी 4.027 फीसदी है। कोयला क्षेत्र में गिरावट 17.6 फीसदी रही जबकि सितंबर में यह 20.5 फीसदी थी।

आंकड़ों के मुताबिक स्टील, सीमेंट में भी गिरावट का रुख रहा है। सिर्फ रिफाइनरी उत्पादों में आंकड़ा ग्रीन रहा यानी इसमें 0.4 फीसदी की वृद्धि हुई। सितंबर में इसमें 6.7 फीसदी गिरावट रही थी।

लगातार घटी विकास दर :

2017-18
जनवरी-मार्च – 8.1%

2018-19
अप्रैल-जून – 8%
जुलाई-सितंबर – 7%
अक्टूबर-दिसंबर – 6.6%
जनवरी-मार्च – 5.8%

2019-20
अप्रैल-जून – 5%
जुलाई-सितंबर – 4.5%

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital