गुजरात में पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार का काम पूरा, अंतिम दिन दिग्गजों ने बहाया पसीना

गुजरात में पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार का काम पूरा, अंतिम दिन दिग्गजों ने बहाया पसीना

अहमदाबाद। गुजरात में पहले चरण के चुनाव के लिए आज प्रचार का काम पूरा हो गया है। पहले चरण में राज्य की 89 सीटों पर एक दिसंबर को मतदान होगा। जिनमे सौराष्ट्र की 54 और दक्षिण गुजरात की 35 सीटें शामिल हैं। चुनाव के पहले चरण में कुल 2,39,76,760 मतदाता मतदान करेंगे।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सहित बीजेपी के कई दिग्गजों ने रोड शो और सभाओं को संबोधित किया।

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज एकक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। खरगे ने गुजरात में कहा कि आप (PM) जैसा आदमी हमेशा दावा करता है कि मैं गरीब हूं हम तो गरीब से गरीब हैं,हम अछूतों में आते हैं, कम से कम तुम्हारी कोई चाय तो पीता है हमारी कोई चाय भी नहीं पीता। ऐसा बोलकर आप सहानुभूति लेना चाहते हैं तो अब लोग होशियार हो गए हैं।

सोमवार रात अहमदाबाद शहर के बहरामपुरा इलाके में एक रैली को संबोधित किया। जहां उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सभी चुनावों में लोगों से उनका चेहरा देखकर वोट करने के लिए कहते हैं। खरगे ने कहा, क्या आप रावण की तरह 100 सिर वाले हैं।

खरगे ने कहा कि अब ये आदत बन चुकी है कि वह कोई भी चुनाव हो प्रधानमंत्री मोदी अपना नाम ही आगे करते है। चाहे नगरपालिका का चुनाव ही क्यों न हो।

खरगे के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी को रावण कहा है, मुझे लगता है कि इस तरह की भाषा का प्रयोग एक PM के लिए करना उचित नहीं है। ये निंदनीय है और कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। यह सिर्फ PM का अपमान नहीं है, यह हर गुजराती और गुजरात का अपमान है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital