गुजरात: दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार थमा, सोमवार को होगा मतदान

गुजरात: दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार थमा, सोमवार को होगा मतदान

अहमदाबाद। गुजरात में दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन था। दूसरे चरण में राज्य की 95 सीटों पर सोमवार को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में जिन 93 सीटों के लिए चुनाव होना हैं उनमे 74 सामान्य सीटें, 6 अनुसूचित जाति के लिए और 13 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

दूसरे चरण में 93 सीटों पर 14,975 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। इनमें से 2,904 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्रों में और 12,071 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। दूसरे चरण में कुल 2,51,58,730 मतदाता हैं, इनमे पुरुष मतदाता 1,29,26,501, महिला मतदाता 1,22,31,335 हैं और अन्य मतदाता 894 हैं।

गुजरात की मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती ने बताया कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए 37,432 बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट 36,157 और VVPAT 40,066 इस्तेमाल कर रहे हैं। मतदान कर्मचारियों की संख्या 1,13,325 हैं।

सोमवार को मतदान के साथ ही 833 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। दूसरे चरण के चुनाव में जिन अहम नेताओं की किस्मत का फैसला होना है उनमे मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, भाजपा के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, बड़गांव विधानसभा सीट पर जिग्नेश मेवाणी शामिल हैं।

चुनाव आयोग ने शहरी मतदाताओं से की अपील:

शहरी इलाको में मतदाताओं की मतदान को लेकर नीरसता पर चुनाव आयोग ने शहरी इलाको के मतदाताओं से ख़ास अपील की है। चुनाव आयोग ने शहरी इलाको में रहने वाले मतदाताओं से मतदान में भाग लेने की अपील की है। अपने एक बयान में निर्वाचन आयोग ने कहा कि शहरी मतदाताओं की उदासीनता शिमला से सूरत तक बेरोकटोक जारी है।

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव और गुजरात के पहले चरण के चुनाव में चुनाव आयोग ने यह नोटिस किया कि शहरी इलाको में पहले से कम मतदान हुआ है। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात विधानसभा के एक दिसंबर को सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों के लिए हुए पहले चरण के मतदान के दौरान औसतन करीब 63.31 फीसदी मतदान हुआ, जो 2017 के चुनाव के मुकाबले काफी कम रहा। इसे ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने शहरी इलाको के मतदाताओं के लिए खास अपील जारी की है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital