दिल्ली में कांग्रेस टास्क फ़ोर्स-2024 की बैठक संपन्न, 2024 के चुनाव के लिए मंथन
नई दिल्ली। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार शाम को दिल्ली में कांग्रेस का वाररूम कहे जाने वाले 15, गुरुद्वारा रकाबगंज स्थित ऑफिस में आज कांग्रेस की टास्क फोर्स-2024 की बैठक हुई।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश, सचिन पायलट सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में गुजरात के विधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति तथा भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी चर्चा हुई।
भारत जोड़ो यात्रा आधी पूरी होने के बाद होगी समीक्षा:
कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा की आधी यात्रा पूरी होने के बाद हम समीक्षा बैठक कर रहे हैं। न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बता करते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि अब हम उत्तर भारत में प्रवेश कर चुके हैं और यात्रा को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया किसी भी अन्य इवेंट से बड़ी है।
भारत जोड़ो यात्रा रूट पर कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने कहा कि रूट में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन संबंधित प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) बिना तारीख बदले अगर रूट में छोटे सुधार मांगते हैं तो (रूट में बदलाव) किया जा सकता है।