बुधवार को होगी कांग्रेस संसदीय दल की बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

बुधवार को होगी कांग्रेस संसदीय दल की बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बुधवार को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक संसद के सेन्ट्रल हॉल में सुबह 9.30 बजे होगी।

पार्टी सूत्रों की माने तो कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सरकार द्वारा किसानो को सुलह के लिए भेजे गए 5 प्रस्तावों, राज्य सभा में विपक्षी सांसदों के निलंबन सहित कई अहम मुद्दों पर रणनीति तय की जाएगी।

सूत्रों ने कहा कि शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार की तरफ से कुछ और बिल भी प्रस्तावित हैं। इन पर भी पार्टी की संसदीय बैठक में विचार विमर्श किया जायेगा।

गौरतलब है कि 12 निलंबित सांसदों के मामले में सरकार और विपक्ष के बीच अभी भी गतिरोध जारी है। राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़के ने कहा कि हमने सदन को चलाने की बहुत कोशिशें कीं और बार-बार हम सदन के नेता और चेयरमैन दोनों से मुलाकात करते रहे। हमने अपनी बात भी रखी कि जिस नियम 256 के तहत जब आप उनको सस्पेंड कर रहे हैं तो उस नियम के मुताबिक ही आप सस्पेंड कर सकते हैं।

खड़गे ने कहा कि संविधान के तहत यह फैसला नहीं लिया गया। नियम के मुताबिक भी यह कदम सही नहीं है। गैर लोकतांत्रिक तरीके से बर्खास्तगी हो रही है। हम बार-बार चेयरमैन से अनुरोध कर रहे हैं कि आप संविधान के रक्षक हो. हमारे सदस्यों को अधिकारों की हिफाजत करना आपका फर्ज होता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital