कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना नेताओं ने सौंपा विधायकों का समर्थन पत्र

कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना नेताओं ने सौंपा विधायकों का समर्थन पत्र

मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं ने सभी विधायकों के समर्थन का शपथ पत्र राजभवन के अधिकारियों को सौंप दिया है। इस दौरान एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल, शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे और कांग्रेस के 2 वरिष्ठ नेता यहां मौजूद थे।

राजभवन पहुंचने से पहले शिवसेना विधायक दल नेता के एकनाथ शिंदे, एनसीपी विधायक दल नेता जयंत पाटिल और महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोरात के बीच एक संयुक्त बैठक हुई। इस बैठक में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को विधायकों का शपथ पत्र सौंपने पर फैसला लिया गया।

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बताया कि 52 विधायक शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी में वापस आ गए हैं। मलिक ने कहा, “पार्टी के 52 विधायक हमारे पास वापस आ गए हैं, एक और हमारे संपर्क में है।”

शिवसेना नेता संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के 165 विधायक हैं। अगर राज्यपाल के समक्ष परेड कराया जाता है तो हम दस मिनट में बहुमत साबित कर देंगे।’’

वहीँ दूसरी तरफ आज महाराष्ट्र मामले को लेकर संसद में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। जिसके चलते लोकसभा और राज्य सभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी है।

आज सुबह संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के नेताओं ने हाथ में बैनर और तख्तियां लेकर संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं संसद की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष के सदस्यों ने लोकसभा में लोकतंत्र की हत्या बंद करो के नारे भी लगाए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital