आग उगलने वाले इस भाजपा विधायक की विधायकी रद्द

आग उगलने वाले इस भाजपा विधायक की विधायकी रद्द

लखनऊ। अपने विवादित बयानों से सुर्खियां बटोलने वाले उत्तर प्रदेश के खतौली से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विक्रम सैनी की विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई है। विक्रम सैनी को एमपी/एमएलए कोर्ट ने दोषी मानते हुए दो साल की सजा सुनाई है।

कोर्ट ने 11 अक्टूबर को विक्रम सैनी को सजा सुनाई थी लेकिन जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत उनकी सदस्यता रद्द नहीं की गई थी।

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद चौधरी जयंत ने ट्वीट कर कहा, “रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने ट्वीट किया कि आखिरकार कोर्ट के आदेश का संज्ञान लेकर भाजपा के विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द कर दी गई है। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष को मेरे पत्र के बाद कुछ लोग कह रहे थे कि मुझे जनप्रतिनिधित्व कानून की पूरी जानकारी नहीं है। सदन की गरिमा के लिए यह कदम अनिवार्य थी।”

भाजपा में विक्रम सैनी एक ऐसा नाम बन गया था जो अपने अनावश्यक बयानों से सुर्ख़ियों में रहता था। मुजफ्फरनगर दंगे में विक्रम सैनी पर रासुका भी लगाई गई थी और वे काफी दिनों तक जेल में रहे।

खतौली से विधायक रहे विक्रम सैनी ने कई बार हिंसा के लिए प्रेरित करने वाले बयान भी दिए। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर उनसे इस्तीफा देने पड़े तब भी वो एक आश्रम खोलकर युवाओं को पत्थरबाजी की ट्रेनिंग देंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital