रेलवे ट्रेक पर मोबाईल से रील बना रहे 3 लोगों की ट्रेन के चपेट में आने मौत

रेलवे ट्रेक पर मोबाईल से रील बना रहे 3 लोगों की ट्रेन के चपेट में आने मौत

गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में तेज रफ्तार ट्रेन पद्मावत एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो युवको और एक युवती सहित तीन लोगों की मौत हो गई। ये तीनो रेलवे ट्रेक पर अपने मोबाईल से रील बना रहे थे।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तीनों बुधवार को रील बनाने के लिए मसूरी थाना क्षेत्र के कल्लू गढ़ी रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर गए थे। पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात को रात करीब नौ बजे कल्लू गढ़ी फाटक और डासना स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ।

गाजियाबाद से मुरादाबाद जा रही ट्रेन के लोको पायलट ने कहा कि तीनों के मोबाइल की फ्लैश लाइट जली हुई थी, जिससे उन्हें लगा कि वे कोई वीडियो बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार हॉर्न बजाया लेकिन तीनों नहीं हटे।

पुलिस ने बताया कि एक मृतक के मोबाइल की डिस्प्ले स्क्रीन टूट गई थी, लेकिन वह काम कर रहा था। पीड़ित की पहचान मसूरी के खाचा रोड निवासी 25 वर्षीय शकील पुत्र बशीर के रूप में हुई है जो टैक्सी चलाता था। अन्य दो पीड़ितों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शवों को पोस्टमार्टम कराया गया है और उनकी शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital