हवाई जवाज़ का इन्वेन्ट राईट ब्रदर्स ने नहीं बल्कि अब्बास इब्न फ़िरनास ने किया था

abbas-ibn-firnas

ब्यूरो । जिस तरह इतिहास के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ कर मुसलिम वैज्ञानिकों के नामो को दरकिनार करने की कोशिश हुई ठीक उसी तरह हवाई जहाज़ के इन्वेंशन को लेकर भी इसकी खोज करने वाले एक मुस्लिम अब्बास इब्न फ़िरनास का नाम हटाकर राइट ब्रदर्स का नाम आगे लाया गया ।

एक मुस्लिम खोजकर्ता अब्बास इब्न फ़िरनास जिनकी पैदाइश इज़्न-रैंड ओंडा, अल-अन्द्लूस(आज के स्पेन) में 810 में हुई थी। इब्न-फ़िरनास कई तरह का हुनर रखते थे, वो खोजकर्ता भी थे, हकीम भी, इंजिनियर भी और शा’इर भी। उन्होंने आने वाली नस्लों को बहुत कुछ दिया, उन्हीं में से एक थी उनकी उड़ने की कोशिश।

उन्होंने अपने दोनों हाथों पर बड़े बड़े पंख लगा लिए और उड़ने के लिए तय्यार हो गए। कुछ देर बाद जब वो उड़े तो वो एक अच्छी ख़ासी दूरी तक उड़े, वहाँ खड़े लोगों को तो यूं लगा जैसे कि कोई छिडिया उड़ रही है लेकिन जब वो वापिस उतरने की कोशिश करने लगे तो उसमें उन्हें काफ़ी परेशानी हुई और उसमें उनकी पीठ को बुरी तरह चोट लग गयी।

वो सिर्फ़ ये नोटिस नहीं कर सके कि परिंदे अपनी पूछ की मदद से उतरते हैं जबकि उन्होंने पूछ का इंतज़ाम नहीं किया था। आसमान में उड़ने की ये एक कामयाब कोशिश थी। इस कारनामे के वक़्त वो 65 साल के थे। चश्मदीदों के रिकॉर्ड से पता चलता है कि ये उड़ान पक्षियों से भी तेज़ थी।

एक मशहूर इतिहासकार फ़िलिप हिट्टी इसके बारे में अपनी किताब “अरब की तारीख़”(हिस्ट्री ऑफ़ अरब्स) में कहते हैं कि इसमें कोई दो राय नहीं होनी चाहिए कि हवाई जवाज़ का इन्वेन्ट करने वाले इब्न फ़िरनास थे ना कि राईट ब्रदर्स।इब्न फ़िरनास के सम्मान में उनके नाम पर चाँद में एक बड़े गड्डे का नाम(क्रेटर इब्न-फ़िरनास) रखा गया है। इब्न फ़िरनास की मौत सन 887 में आज के स्पेन में हुई थी ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital