वीडियो : यहां 100 सालों से हो रही मछलियों की बारिश

नई दिल्ली । यह मानसून सीजन चल रहा है, ऐसे में हमें कभी भी बारिश का सामना करना पड़ जाता है। बारिश की बूंदों से हर कोई बचकर निकल जाना चाहता है। यह तो शुक्र है कि आसमान से सिर्फ पानी गिरता है, मगर क्या हो अगर पानी की जगह मछलियां गिरने लगें।

दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां आसमान से मछलियों की बारिश होती है। मैक्सिको के पास स्थित देश होंडूरस में पिछले 100 साल से हर साल मछलियों की बरसात होती आ रही है। ‘होंडूरास’ से अटलांटिक सागर की दूरी महज 200 किमी है। वैज्ञानिक मछलियों की इस बारिश का कारण अटलांटिक सागर को बताते हैं। इस देश के लोगों के लिए मछलियों की इस तरह की बारिश होना सामान्य घटना है।

यहां के लोग इस बारिश के होने के पीछे ये तर्क देते हैं कि 18 वीं शताब्दी में लोगों की आर्थिक हालत बेहद खराब थी। जिसकी वजह से लोग भूख से मर रहे थे। उसी दैरान एक संत ने लगातार 3 दिनों तक प्रार्थना की और उनकी प्रार्थना की वजह से ‘होंडूरास’ में बारिश होने लगी। लेकिन इस बारिश में मछलियां गिर रही थी। और तभी से ही यहां बारिश के दौरान मछलियां गिरती हैं।

https://youtu.be/eL_pXipg2B8?list=PLS6C_QeN16bNAz5sea4urSc559YQLMCJJ

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital