जूता चोर को क्यों ढूढ़ रही चेन्नई पुलिस ?

जूता चोर को क्यों ढूढ़ रही चेन्नई पुलिस ?

चेन्नई। चेन्नई पुलिस को एक जूता चोर की तलाश है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर पुलिस को जूता चोर की तलाश क्यों है ? दरअसल चेन्नई के एक घर से करीब 10 जोड़ी ब्रांडेड जुते चोरी हुए हैं। इन जूतों की कीमत लगभग 60 हज़ार रुपये हैं।

अब्दुल हफ़ीज़ नामक एक व्यक्ति ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि शनिवार सुबह जब वह अपने घर में ही था तथा उसके मुख्य द्वार पर ताला पड़े होने के बावजूद कोई उसके घर से 10 जोड़ी जूते उठाकर ले गया।

अब्दुल हफ़ीज़ ने अपनी शिकायत में लिखा कि ये सभी जूते उसके घर के बरामदे में रखे थे। मुख्य द्वार का ताला लगा हुआ था। जब करीब एक घंटे बाद वह घर से बहार निकला तो जूते गायब हो चुके थे।

अब्दुल हफ़ीज़ ने अपने शिकायत शहर के सचिवालय पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। उसका शक है कि अडौस पड़ौस के लड़को ने इस हरकत को अंजाम दिया है। फ़िलहाल पुलिस जूता चोर तक पहुंचने के लिए सीसी टीवी खंगाल रही है। इतना ही नहीं घर में काम करने वाले नौकर से भी पूछताछ की गयी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital