अफीफ अहमद को गूगल ने दिया 1 करोड़ 10 लाख की नौकरी का ऑफर

Afif

कोलकाता । जादवपुर यूनिवर्सिटी के कप्यूटर साइंस इंजिनीरिंग के छात्र अफीफ अहमद को विश्व की सबसे बड़ी आईटी कम्पनी गूगल ने सिंगापूर में करीब 1 करोड़ 10 लाख सालाना के बेतन पर नौकरी की पेशकश की है ।

माध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले अफीफ अहमद को गूगल ने यह पेशकश यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट के दौरान की । हालाँकि गूगल ने इसी तरह का सैलरी पॅकेज अन्य कुछ छात्रों को भी ऑफर किया है लेकिन अफीफ का मामला इसलिए अहम है क्यों कि गूगल द्वारा उन्हें अन्य छात्रों की तुलना में ज़्यादा बेतन की पेशकश की गई है । अफीफ के अनुसार यह उनके लिए एक बड़ा मौका है और वे हर हाल में यह नौकरी ज्वाइन करना पसंद करेंगे ।

अफीफ अहमद मूलतः बंगाल के नाडिया जिले के रहने वाले हैं । उनके पिता अशर्फुद्दीन अहमद स्थानीय कोर्ट में वकील हैं जबकि माँ अमरीन एक सामान्य घरेलु महिला हैं । अफीफ अहमद ने हाल ही में कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग पूरी की है जबकि उनकी स्कूलिंग कृष्णानगर के सेंट बिशॉप मॉरो स्कूल में हुई ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital