चीन पर कब होगी चर्चा? कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का पीएम मोदी से सवाल

चीन पर कब होगी चर्चा? कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का पीएम मोदी से सवाल

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि संसद में चीन के मुद्दे पर सरकार कब चर्चा करेगी। उन्होंने कहा कि मामला हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अत्यंत चिंता का है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चीनी सैनिक डोकलाम क्षेत्र में जंफेरी रिज तक निर्माण कर रहे हैं जो रणनीतिक सिलीगुड़ी कॉरिडोर के बहुत करीब स्थित है। सदन के सभापति द्वारा उन्हें इस मुद्दे पर बात करने का अधिकार दिए जाने के बावजूद उन्हें राज्यसभा में तवांग में भारत-चीन झड़प के बारे में बोलने की अनुमति नहीं दी गई।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का यह बयान अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में पिछले दिनों चीन और भारतीय सैनिको के बीच हुई झड़प के बाद आया है। इससे पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी चीन को लेकर बड़ा बयान दे चुके हैं।

भारत जोड़ो यात्रा के 100वे दिन राहुल गांधी ने कहा था कि मैंने सरकार को चीन से सावधान रहने की चेतावनी दी है। चीन के पैटर्न को देखें। वे लद्दाख और अरुणाचल की तरफ तैयारी कर रहे हैं लेकिन भारत सरकार सो रही है।

वहीँ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार की अग्निवीर योजना को लेकर भी सवाल दागे हैं। उन्होंने कहा कि ये राष्ट्रीय सुरक्षा पर वार और हमारे सैनिकों के मनोबल पर प्रहार है।

खरगे ने अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल किये गए जबाव को साझा करते हुए ट्वीट किया, “अग्निवीर को सेना के सिपाही को सलाम करना होगा; अगले 10 वर्षों के भीतर, सेना में सिपाही के पद पर सीधी भर्ती नहीं होगी, केवल 4 वर्षों के लिए अग्निवीरों की होगी। ये राष्ट्रीय सुरक्षा पर वार और हमारे सैनिकों के मनोबल पर प्रहार है।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital