पहली केबिनेट मीटिंग में बहाल करेंगे पुरानी पेंशन योजना: सुक्खू
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज एक बार फिर राज्य में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का संकल्प जताया। उन्होंने कहा कि केबिनेट की पहली बैठक में ही पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का आदेश जारी किया जाएगा।
पार्टी विधायकों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस विधायकों की बैठक में फैसला लिया गया है कि हिमाचल भवन, सदन में जो जनता से पैसा लिया जाता है वहीं विधायकों से लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विधायक आम नागरिक की तरह सब बकाया भुगतान करेंगे। विधायकों को मिलने वाली सुविधाओं को तुरंत प्रभाव से वापस लिया गया। आज संपन्न हुई विधायकों की बैठक में सभी 40 कांग्रेस विधायक मौजूद थे।
इससे पहले आज (सोमवार) हिमाचल प्रदेश CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश सचिवालय पहुंचकर औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने कहा, “जनता ने एक आम परिवार के व्यक्ति को जिसने कभी नहीं सोचा था कि वह इस कुर्सी की बागडोर पर पहुंचेगा, यह दिया है इसके लिए मैं जनता का धन्यवाद करता हूं।”
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का अहम वादा किया था। पार्टी ने एलान किया था कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो केबिनेट की पहली बैठक में ही पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का आदेश पारित किया जायेगा।