उत्तर प्रदेश : पंडाल के खंभों में करंट से दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश : पंडाल के खंभों में करंट से दो लोगों की मौत

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के असंद्रा क्षेत्र में दुर्गा पूजा पंडाल में लोहे के खंभों में करंट आने की वजह से दो लोगों की मृत्यु हो गई।

 

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार दोपहर बाद असंद्रा थाना क्षेत्र के बसैगापुर गांव में दुर्गा पूजा के लिए लगे पंडाल में भंडारे के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र थे।

उन्होंने बताया कि तभी पंडाल में लगे लोहे के एक खंभे को छूने पर सोमनाथ (35) और रोहित (17) करंट की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार इस दौरान कई लोगों को करंट के झटके लगे जिससे पंडाल में अफरा-तफरी मच गई। बारिश होने के कारण पंडाल गीला हो गया था।

उन्होंने बताया कि आनन-फानन में बिजली का तार काटा गया। सूचना पाने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। खाद रसद एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सतीश शर्मा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ग्रामीण राम कैलाश ने बताया कि पंडाल में बिजली के लिए जो तार लगाया गया था, वह कहीं से कटा था। इससे करंट लोहे के खंभों में उतर आया।

उप जिलाधकारी राम आसरे वर्मा ने बताया कि पंडाल में लगे खंभे में करंट आ जाने से मौतें हुई हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को प्रशासन द्वारा निर्धारित राहत राशि प्रदान की जायेगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital