शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस की सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होगी टीएमसी

शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस की सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होगी टीएमसी

नई दिल्ली। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस में लगातार बढ़ते फासले के बीच शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भी तृणमूल कांग्रेस शामिल नहीं होगी।

गौरतलब है कि शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष की एकजुटता के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई है, जिसमें टीएमसी शामिल नहीं हो रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘हमने विपक्ष की हर पार्टी को आमंत्रित किया था ताकि संसद का सत्र शुरू होने से पहले विचारों का आदान-प्रदान किया जा सके। लेकिन ये उनके (टीएमसी) ऊपर है कि वह इसमें शामिल होते हैं या नहीं।’ कांग्रेस नेता की तरफ से ये बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब एक दिन पहले ही टीएमसी ने केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लिया था।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा के लिए विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। रविवार को खड़गे ने एएनआई से कहा, ‘मुझे लगता है कि सभी विपक्षी दलों को संसद में उठाए जाने वाले मुद्दों पर आम सहमति बनाने के लिए सोमवार को बैठक में आना चाहिए। बैठक में प्राथमिकता वाले मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।’

बैठक में शामिल नहीं होने के टीएमसी के फैसले के बारे में पूछे जाने पर खड़गे ने कहा, ‘हम सभी को विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे।’

इससे पहले अपने दिल्ली दौरे के दौरान टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने से भी परहेज किया था और दोनों नेताओं के बीच मुलाकात नहीं हुई थी।

इतना ही नहीं मेघालय में तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस विधायकों के बीच बड़ी तोड़फोड़ कर एक दर्ज विधायकों सहित कई कांग्रेस नेताओं को तृणमूल कांग्रेस में शामिल कराया है। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच मतभेद लगातार और गहरे होते जा रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital