शिवसेना सावरकर के त्याग को तैयार! NCP-कांग्रेस में बनी सहमति, महाराष्ट्र में जल्द बनेगी सरकार

शिवसेना सावरकर के त्याग को तैयार! NCP-कांग्रेस में बनी सहमति, महाराष्ट्र में जल्द बनेगी सरकार

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना को समर्थन देने के मुद्दे पर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) के बीच सहमति बनने के संकेत मिले हैं। दिल्ली में आज शाम एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर हुई कांग्रेस और एनसीपी नेताओं की बैठक के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र में जल्द ही स्थिर सरकार बनेगी।

चव्हाण ने कहा कि चव्हाण ने कहा कि कांग्रेस-एनसीपी की आज लंबी और सकारात्मक चर्चा हुई। चर्चाएं जारी रहेंगी, मुझे यकीन है कि हम बहुत जल्द महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार देने में सक्षम होंगे।

महाराष्ट्र में नई सरकार के मुद्दे पर पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि एनसीपी-कांग्रेस की कल और बैठक होगी उसके बाद शाम तक हम लोग महाराष्ट्र के लिए रवाना हो जायेंगे। उसके अगले दिन तीनो पार्टियों शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के बैठक होगी।

कांग्रेस-एनसीपी नेताओं की बैठक के बाद चव्हाण द्वारा दिए गए बयान से साफ़ संकेत मिलते हैं कि शिवसेना को समर्थन के मुद्दे पर अब दोनों पार्टियां एक राय बनाने में सफल रही हैं।

वहीँ कांग्रेस सूत्रों की माने तो शिवसेना द्वारा कांग्रेस और एनसीपी को भेजे गए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के अध्यन के बाद दो पार्टियां बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए शिवसेना को समर्थन देने को तैयार हो गयीं थीं लेकिन शिवसेना की विचारधारा आड़े आ रही थी।

सूत्रों ने कहा कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने इस मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को अवगत करा दिया था। जिसके बाद अगले ही दिन शिवसेना सांसद संजय राउत ने अपने बयान में सफाई देते हुए कहा था कि शिवसेना ने वीर सावरकर को भारत रत्न देने का समर्थन किया था।

संजय राउत के बयान से साफ़ हो गया कि शिवसेना वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग नहीं बल्कि इसका समर्थन करती है। वहीँ सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के बीच हुई बैठक में भी शिवसेना की विचारधारा का मामला उठा था।

सूत्रों के मुताबिक इस बारे में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आश्वस्त किये जाने के बाद सोनिया गांधी ने शिवसेना को समर्थन देने के मुद्दे पर आगे की बातचीत जारी रखने के लिए हरी झंडी दी थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital