आज़म खान का नकवी को जबाव: हम न तो कभी पहले हारे थे और न अब हारेंगे

आज़म खान का नकवी को जबाव: हम न तो कभी पहले हारे थे और न अब हारेंगे

रामपुर। रामपुर विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में भले ही सपा नेता आज़म खान उम्मीदवार नहीं हैं लेकिन वे सत्तारूढ़ बीजेपी के किसी हमले को जबाव दिए बिना खाली नहीं जाने देते।

अब आज़म खान ने बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी के बयान पर ज़बरदस्त पलटवार किया है। बीजेपी नेता मुख़्तार अब्बास नक़वी ने आज़म खान का नाम लिए उन पर निशाना साधा था। नक़वी ने कहा था कि जमीन के बिना जमींदारी और बिना जनाधार के जागीरदारी नहीं होगी। नक़वी का इशारा आज़म खान की विधानसभा सदस्यता रद्द होने पर पर था।

मुख़्तार अब्बास नक़वी के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व केबिनेट मंत्री और वरिष्ठ सपा नेता आज़म खान ने कहा कि हम न तो पहले कभी हारे हैं और न अब हारेंगे। आज़म खान यहीं नहीं रुके उन्होंने मुख़्तार अब्बास नक़वी का नाम लिए बिना कहा कि जो ये सोचते हैं कि हम पार्लियामेंट हारे हैं, तो पता नहीं वो कैसी अक्ल रखते हैं।

गौरतलब है कि सपा नेता आज़म खान की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा,वहीँ मतगणना 8 दिसंबर को होगी। उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने आसिम रज़ा और बीजेपी ने आकाश सक्सेना को उम्मीदवार बनाया है।

2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी रामपुर सीट पर आकाश सक्सेना बीजेपी के उम्मीदवार थे लेकिन वे सपा नेता आज़म खान से चुनाव हार गए थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital