मध्यप्रदेश: सपा-बसपा विधायकों ने बीजेपी को दिए वोट

मध्यप्रदेश: सपा-बसपा विधायकों ने बीजेपी को दिए वोट

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में आज हो रहे तीन राज्य सभा सीटों के लिए मतदान के दौरान ही एक बार पूरी तरह साफ़ हो गई कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में वोट दिया है।

चुनाव से पहले ही बसपा और सपा विधायकों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कैंप में देखा गया था। उसी समय यह तय हो चूका था कि सपा-बसपा विधायकों के वोट बीजेपी उम्मीदवार को जायेंगे।

राज्य विधानसभा में जारी मतदान के बीच ही यह लगभग तय माना जा रहा है कि राज्य सभा की तीन सीटों में से दो बीजेपी और एक कांग्रेस के पक्ष में जायेगी। बहुजन समाज पार्टी के विधायक संजीव कुशवाहा ने कहा सदन के भीतर सरकार को समर्थन कर रहे हैं, मगर उपचुनाव में सभी 24 सीटों पर लड़ेंगे।

वहीँ समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि उन्होंने सुमेर सिंह सोलंकी भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया है। क्षेत्र के विकास के लिए वे भाजपा प्रत्याशी के साथ हैं।

मध्य प्रदेश में राज्य सभा की तीन सीटों के लिए चार उम्मीदवार मैदान में हैं। नमे बीजेपी से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी तो कांग्रेस से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया शामिल हैं।

क्या है विधानसभा का गणित:

230 सदस्यों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा में इस समय भारतीय जनता पार्टी के 107, कांग्रेस के 92, बसपा के 02, समाजवादी पार्टी के 01 और 4 निर्दलीय विधायक हैं। 24 स्थान रिक्त हैं जिन पर जल्द ही उपचुनाव होना है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital