महाराष्ट्र: शिवसेना का सीएम और एनसीपी का डिप्टी सीएम, कांग्रेस का होगा विधानसभा अध्यक्ष, कुछ ऐसे बनेगी सरकार

महाराष्ट्र: शिवसेना का सीएम और एनसीपी का डिप्टी सीएम, कांग्रेस का होगा विधानसभा अध्यक्ष, कुछ ऐसे बनेगी सरकार

मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच सीएम पद को लेकर शुरू हुआ टकराव अब निर्णायक दौर में है। वहीँ सीएम पद पर अड़ी शिवसेना ने अब बीजेपी से किनारा करने का मन बना लिया है।

मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बीच डील हो गयी है। इस डील में कांग्रेस भी शामिल है लेकिन कांग्रेस सरकार में शामिल नहीं होगी बल्कि शिवसेना-एनसीपी सरकार को बाहर से समर्थन देगी।

टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित एक खबर में एनसीपी के वरिष्ठ नेता के हवाले से कहा गया है कि कांग्रेस को विधानसभा अध्यक्ष का पद मिलेगा और वह इसके लिए राजी है।

वहीँ न्यूज़18 की एक खबर में भी एनसीपी के एक वरिष्ठ नेता के हवाले से कहा गया है कि महाराष्ट्र में शिवसेना एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ रही है।

खबर के मुताबिक यदि महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी की सरकार बनती है तो एनसीपी को सीएम पद नहीं चाहिए। यह पद शिवसेना के पास रहेगा। वहीँ सरकार में दो उपमुख्यमंत्री होंगे, इनमे एक शिवसेना का और दूसरा एनसीपी का होगा।

खबर के मुताबिक शिवसेना-एनसीपी की गठबंधन सरकार में कांग्रेस शामिल नहीं होगी,, वह सरकार को बाहर से समर्थन करेगी लेकिन कांग्रेस को विधानसभा अध्यक्ष का पद दिया जाएगा।

हालाँकि एनसीपी नेता ने यह भी कहा कि यदि शरद पवार ने सीएम बनने की इच्छा जताई तो इस स्थिति में बदलाव भी हो सकता है लेकिन फिलहाल एनसीपी उप मुख्यमंत्री पद के अलावा केबिनेट में महत्वपूर्ण पदों को लेकर ही विचार कर रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा था कि उनकी पार्टी को विपक्ष में बैठने को जनादेश मिला है लेकिन स्थितियों में कब परिवर्तन हो जाए ये नहीं कहा जा सकता है। शरद पवार ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना को समर्थन देने के मुद्दे पर उनकी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से कोई बातचीत नहीं हुई है।

वहीँ सोमवार को ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात के बाद महाराष्ट्र में जल्द सरकार बनने की संभावना जताई थी। फडणवीस ने मीडिया से बातचीत में दोहराया कि मुख्यमंत्री पद बीजेपी के पास ही रहेगा।

माना जा रहा है कि आज शाम तक महाराष्ट्र में राजनैतिक तस्वीर साफ़ हो सकती है। सूत्रों की माने तो शाम को शिवसेना विधायक दल के नेता राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा कर सकते हैं तथा बहुमत के लिए ज़रूरी विधायकों की तादाद साबित करने के लिए शिवसेना राज्यपाल को शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों के नाम वाली सूची भी सौप सकती है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital