शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के 162 विधायकों की परेड से खुली बीजेपी के दावों की पोल

शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के 162 विधायकों की परेड से खुली बीजेपी के दावों की पोल

मुंबई। जहाँ एक तरफ बीजेपी अपने पास बहुमत होने का दावा भर रही है वहीँ दूसरी तरफ मुंबई के हयात होटल में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के 162 विधायक मौजूद थे।

महाराष्ट्र की 288 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत में लिए 145 विधायकों की आवश्यकता है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि यदि 162 विधायक हयात होटल में मौजद थे तो बीजेपी के पास तमाम निर्दलीयों को मिलाकर भी बहुमत का आंकड़ा कैसे पूरा होगा।

मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में आज शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों की परेड कराइ गयी। इतना ही नहीं तीनो दलों के विधायकों को पार्टी अध्यक्षों का नाम लेकर शपथ भी ग्रहण कराई गई कि वे बीजेपी का समर्थन नहीं करते।

तीनों पार्टियों के विधायकों ने शरद पवार, सोनिया गांधी और उद्धव ठाकरे के नाम पर शपथ ली और कहा कि वे किसी इस शपथ के प्रति निष्ठावान रहेंगे, किसी लालच में नहीं पड़ेंगे और गठबंधन के प्रति इमानदार बनें रहेंगे। इन विधायकों ने शपथ ली कि वे बीजेपी को समर्थन नहीं करेंगे. न ही अपनी पार्टी के खिलाफ काम करेंगे और पार्टी आलाकमान का आदेश मानेंगे।

इस अवसर पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण मौजूद थे। तीनो नेताओं ने पार्टी विधायकों को सम्बोधित किया और उनका उत्साह बढ़ाया।

शरद पवार ने दिए अजित पवार के खिलाफ कार्रवाही के संकेत:

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बागी हुए अपने भतीजे अजित पवार के खिलाफ कार्रवाही के सकेत देते हुए कहा कि “अजित पवार ने सबको गुमराह किया है, अब वो कोई फैसला नहीं ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि अजित पवार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।”

पवार ने कहा कि जरूरत पड़ने पर एनसीपी व्हिप जारी करेगी और व्हिप का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी विधायकों से कहा कि कर्नाटक, गोवा और मणिपुर में बीजेपी ने बिना बहुमत के सरकार बना ली।ये लोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास में नहीं करते हैं, पवार ने कहा कि केंद्र सत्ता का दुरुपयोग कर रही है।

पवार ने कहा कि पवार ने कहा कि विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दिन मैं 162 से ज्यादा विधायकों को ले आऊंगा, उन्होंने कहा कि ये गोवा नहीं, बल्कि महाराष्ट्र है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital