अजित पवार से मुलाकात से उठे कयासों पर शरद पवार बोले, “बीजेपी में कोई नहीं जायेगा”

अजित पवार से मुलाकात से उठे कयासों पर शरद पवार बोले, “बीजेपी में कोई नहीं जायेगा”

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में तोड़फोड़ कर नया गुट बनाकर महाराष्ट्र सरकार में शामिल हुए भतीजे अजित पवार से मुलाकात को लेकर शरद पवार ने दो टूंक शब्दों में कहा कि कोई भी बीजेपी में नहीं जा रहा है।

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात को लेकर लगाए जा रहे कयासों को ख़ारिज करते हुए शरद पवार ने कहा कि परिवार से मिलना कोई चर्चा का विषय नहीं है।

गौरतलब है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार दोनों ही शनिवार (12 अगस्त) को पुणे में थे और दोनों के बीच लंबी मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के बाद मीडिया में तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे।

शरद पवार ने साफ़ तौर पर कहा कि अजित पवार उनके परिवार के व्यक्ति हैं और परिवार में मुलाक़ात को लेकर सवाल नहीं किये जाने चाहिए। हालांकि पवार ने एक सवाल के जबाव में यह भी कहा कि हम में (एनसीपी) से कोई भी बीजेपी में शामिल नहीं होगा।

वहीँ बीजेपी के साथ किसी तरह के गठबंधन की संभावनाओं को ख़ारिज करते हुए शरद पवार ने कहा कि कुछ ‘शुभचिंतक’ उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह कभी भी बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital