बजट के बाद शेयर बाज़ार धड़ाम, 900 अंको से अधिक की गिरावट

बजट के बाद शेयर बाज़ार धड़ाम, 900 अंको से अधिक की गिरावट

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में देश का आम बजट पेश किया। हालाँकि की सरकार की तरफ से बजट को लेकर बड़े दावे किये गए हैं लेकिन शेयर बाजार में इसका प्रतिकूल असर दिखाई नहीं दिया और शेयर बाजार में बड़ी गिरावट भी देखने को मिली।

जिस समय वित्त मंत्री संसद में बजट पेश कर रही थीं उस दौरान बाजार में 700 अंकों की गिरावट देखी गई वहीं, थोड़ी देर बाद गिरावट का ये आंकड़ा बढ़कर 1000 अंकों तक जा पहुंचा। वहीं, अब शेयर बाजार 900 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ कारोबार बंद किया।

वहीँ शुरुआती कारोबार की बात करें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएससी) का सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने भी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। हालांकि बजट पेश होने के दौरान सेंसेक्स में मामूली बढ़त जरूर देखने को तो मिली लेकिन थोड़ी ही देर बाद दोनों इंडेक्स में गिरावट दिखी।

बजट पेश किये जाने के बाद शेयर बाजार में 900 से अधिक अंकों की गिरावट देखी गई। 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स ने 987.96 (2.43%) अंकों की गिरावट के साथ 39,735.53 के स्तर पर कारोबार बंद किया। वहीं, 50 शेयरों वाले सूचकांक निफ्टी ने 373.95 (3.11%) अंकों की गिरावट के साथ 11,661.85 के स्तर पर कारोबार का अंत किया।

बता दें कि सामान्य तौर पर शनिवार-रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है लेकिन शेयर बाजार से जुड़े लोगों की अपील पर शनिवार को भी शेयर बाजार खोलने का फैसला लिया गया, क्योंकि बजट की घोषणाओं से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव आते हैं।

बजट के दिन सेक्टर विशेष के लिए जो घोषणाएं होती हैं उनका सेक्टर विशेष की कंपनियों के शेयरों पर असर पड़ता है। मोदी सरकार के पिछले 6 पूर्ण बजटों की बात करें तो बजट के दिन 4 बार शेयर बाजार नुकसान में रहा। पिछले साल 5 जुलाई को बजट पेश किया गया था। उस दिन सेंसेक्स 1% और निफ्टी 1.14% नुकसान में रहा था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital