पवार से मिले संजय राउत, शिवसेना-एनसीपी को लेकर राजनैतिक अटकलें जोरो पर

पवार से मिले संजय राउत, शिवसेना-एनसीपी को लेकर राजनैतिक अटकलें जोरो पर

मुंबई। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच फंसे पेंच में आज उस समय एक नया मोड़ आ गया जब शिवसेना सांसद संजय राउत ने गुरूवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार से मिलने पहुंचे।

हालाँकि संजय राउत ने शरद पवार से अपनी मुलाकात को व्यक्तिगत बताया। उन्होंने कहा कि वे पवार को दीपावली की शुभकामनाएँ देने आये थे लेकिन संजय राउत ने स्वीकार किया कि पवार से उनकी मुलाकात में महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर भी चर्चा हुई।

इससे पहले आज शिवसेना ने एक और दांव खेलकर बीजेपी को चकित कर दिया। गुरूवार को शिवसेना विधायक दल की बैठक में आदित्य ठाकरे की जगह एकनाथ शिंदे को पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया।

एकनाथ शिंदे इससे पहले भी पार्टी विधायक दल के नेता थे साथ ही फडणवीस सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। ये ठाणे के कोपरी-पंचपखाड़ी निर्वाचन क्षेत्र से फिर विधायक चुने गए हैं। वह इस विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार 2004, 2009 और 2014 में शिवसेना के टिकट पर विधायक चुने गए हैं।

शिवसेना विधायकों की बैठक में स्वयं आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे ध्वनिमत से पास कर एकनाथ शिंदे को नेता विधायक दल चुन लिया गया।

इसके बाद शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे। इस प्रतिनिधिमंडल में एकनाथ शिंदे तथा पार्टी के कई विधायक मौजूद थे।

महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने कहा, “हमने राज्यपाल से किसानों और मछुआरों को सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया, जिन्हें हाल ही में बारिश के कारण नुकसान हुआ था। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वह खुद केंद्र से बात करेंगे।”

मीडिया से बात करते हुए भाजपा के साथ मिलकर सरकार गठन पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि इस मामले पर पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे जी का फैसला ही अंतिम होगी, वहीं इस पर बयान देंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital