समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को दिया ये रिटर्न गिफ्ट

समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को दिया ये रिटर्न गिफ्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ अपने उम्मीदवार खड़े न करने का एलान करके जो गिफ्ट दिया था, अब उसके बदले में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को रिटर्न गिफ्ट दे दिया है। हालांकि कांग्रेस पहले मैनपुरी की करहल सीट पर प्रत्याशी को घोषित कर चुकी थी. लेकिन बाद में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी का नाम वापस ले लिया।

अब रिटर्न गिफ्ट में समाजवादी पार्टी ने रामपुर खास सीट से अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है। इस सीट पर कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना मिश्रा’ चुनाव लड़ रही हैं। बता दें कि आराधना मिश्रा मोना कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी की बेटी हैं।

माना जा रहा है कि आराधना मिश्रा के खिलाफ समाजवादी पार्टी द्वारा उम्मीदवार न उतारे जाने का फैसला मुलायम सिंह यादव परिवार और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के करीबी रिश्तो के कारण लिया गया है।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी को उत्तर प्रदेश की राजनीति का ऐसा चेहरा माना जाता है जो अपराजेय है। यही कारण है कि प्रमोद तिवारी को समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के दौरान भी समाजवादी पार्टी ने अपना समर्थन दिया था।

समाजवादी पार्टी द्वारा रामपुर खास सीट पर अपना उम्मीदवार न खड़े किये जाने के फैसले के बाद कांग्रेस उम्मीदवार आराधना मिश्रा मोना का रास्ता आसान हो गया है। इस सीट पर राजा भैय्या की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने भी मोना मिश्रा के खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है।

माना जा रहा है कि राजा भैया द्वारा अपना प्रत्याशी न उतारने के पीछे अहम कारण प्रमोद तिवारी का वो पुराना अहसान है जिसमे हाल ही में उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में राजा भैय्या की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी को समर्थन दिया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital